देखने में बेहद सोबर लगते हैं अनारकली सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस, डे फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई

स्टाइलिश और सोबर स्टाइलिंग पसंद करती हैं तो इस तरह के अनारकली आपको जरूर पसंद आएंगे। ध्यान रहे कि कलर का चुनाव आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही करें।

anarkali suit designs for day function in hindi

स्टाइलिश दिखने के लिए हम आए दिन अपने वार्डरॉब में कई तरह के बदलाव करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड तेजी के साथ बदल रहे हैं और नए से नए डिजाइन मार्केट में नजर आ रहे हैं। वहीं आज भी हम ज्यादातर किसी फंक्शन में जाने के लिए ट्रेडिशनल वियर में सूट पहनना बेहद पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि दिन के समय ऑउटफिट का कलर बेहद सोच-समझकर करना चाहिए ताकि आप खूबसूरत नजर आए।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं अनारकली सूट के कुछ डिजाइंस जिसे आप डे फंक्शन के लिए पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

मिरर वर्क अनारकली सूट

mirror work anarkali suit

इस तरह का सोबर मिरर वर्क डिजाइन दिन के फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कलर और पैटर्न काफी सटल लुक दे रहा है और दिन के समय इसी तरह के कलर को पसंद किया जाता है। इस तरह का अनारकली सूट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। साथ में चाहे तो नेट के दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें

चिकनकारी अनारकली सूट

chikankari anarkali suit

चिकनकारी वर्क काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। इस तरह का अनारकली सूट आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएगा।(साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि चिकनकारी वर्क के साथ इस तरह की ज्वेलरी काफी खूबसूरत नजर आती है।

इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

सिल्क अनारकली सूट

silk anarkali suit

इस तरह का सूट देखने में बेहद रॉयल लुक देने में मदद करता है। बता दें कि आपको इस तरह का मिलता-जुलता सूट करीब 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के गोटा-पट्टी वाले अनारकली सूट के साथ आप ज्वेलरी के लिए केवल गोल्डन कलर की हैवी झुमकी कैरी कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये अनारकली सूट के डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : azafashions, kreeva, koskii

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP