दुल्हन की बहनें जरूर ट्राई करें ये आउटफिट्स, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

अगर आपकी बहन की भी शादी है और आप आउटफिट को लेकर परेशान हैं, तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेडीशनल आउटफिट बताएंगे, जिसे आप अपनी बहन की शादी में पहनकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं।
image

घर में शादी का माहौल हो और लड़कियां कपड़े ना खरीदे ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर आपकी भी बहन की शादी होने वाली है और ऐसे में आप शादी वाले घर में मेहमानों के बीच अपना जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो अब आपको आउटफिट को लेकर बाजार जाने की या परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे खास और शानदार आउटफिट लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी बहन की शादी में पहनकर अपना जलवा बिखेर सकती है। आईए जानते हैं उन आउटफिट के बारे में।

बहन की शादी में पहने ये आउटफिट्स

1 (43)

बहन की शादी में सभी कजिंस दूर से ही पहचान में आ जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी दुल्हन की बहने हैं और पूरी शादी में अपना अलग ही अंदाज बिखेरना चाहती हैं, तो आप ये फ्लोरल जरी वर्क के साथ तैयार कुर्ता और ट्राउजर के साथ दुपट्टा शामिल कर सकती हैं। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती है। ऑनलाइन इसकी कीमत 1899 रुपए है। इस आउटफिट के साथ आप सिल्वर कलर की ज्वेलरी शामिल कर सकती हैं।

ए लाइन कुर्ता और शरारा सेट

2 (43)

अगर आप अपनी बहन की शादी में सबसे हटकर दिखाना चाहती हैं, तो आप ये ए लाइन कुर्ता और शरारा के साथ दुपट्टा सेट वियर कर सकती है। गोलाकार गले वाला फुल स्लीव्स के साथ तैयार ए लाइन कुर्ता और शरारा सेट आपके लुक को शानदार बनाने में मदद करेगा। आप इस आउटफिट में अपनी पसंद के कलर को चुन सकती है। आपको यह आउटफिट ऑनलाइन 3566 रुपए में मिल जाएगा। इस आउटफिट के साथ आप ज्वेलरी और परफेक्ट हेयर स्टाइल बनाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Indo Western Look: इंडो वेस्टर्न लुक क्रिएट करने के लिए शरारा के साथ पहनें क्रॉप टॉप, जानें स्टाइल करने का तरीका

थ्रेड वर्क कुर्ता प्लाजो के साथ दुपट्टा सेट

3 (24)

यही नहीं आप थ्रेड वर्क कुर्ता प्लाजो के साथ दुपट्टा सेट भी अपनी बहन की शादी में पहन सकती हैं। इस आउटफिट में आपको देखकर सभी लोग खुश हो जाएंगे और दूर से ही पहचान जाएंगे कि आप दुल्हन की बहन हैं। रेड, गोल्डन, येलो, सिल्वर कलर के साथ तैयार यह खूबसूरत सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आप इस ड्रेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। ऑनलाइन इसकी कीमत 3812 रुपए है।

फ्लोरल थ्रेड वर्क कुर्ता ट्राउजर के साथ दुपट्टा सेट

4 (21)

अपनी बहन की शादी में मेहमानों से तारीफ लूटने के लिए आप येलो कलर के इस फ्लोरल थ्रेड वर्क कुर्ता ट्राउजर के साथ दुपट्टा सेट वियर कर सकती हैं। इसके साथ आप गोल्डन एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस में आपको देखकर सभी लोग खुश हो जाएंगे। मिनिमल मेकअप के साथ आप फुटवियर में येलो या गोल्डन कलर की मोजड़ी पहन सकती हैं। आप इस ड्रेस को बनवा सकती हैं या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ऑनलाइन यह आपको 2399 रुपए में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:Dupatta Draping: प्लाजो पर दुपट्टा ड्रेप करने के ये स्टाइल देंगे सेलिब्रिटी लुक, सब करेंगे आपको कॉपी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: myntra/Indo Era/Miss Ethnik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP