गोल चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे खुले बालों वाले ये आसान हेयर स्टाइल्स

स्टाइलिश दिखने अपने लुक के हिसाब से हेयर स्टाइल को चुनना भी बेहद जरूरी होता है। वहीं हेयर स्टाइल को चुनने के लिए अपने चेहरे के आकार को ध्यान में जरूर रखें।

open hair styles for round shape face in hindi

अपने लुक को आकर्षक हम सभी बनाना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नया अपने लुक के साथ करते ही रहते हैं। वहीं किसी भी लुक को खास बनाने के लिए उसकी सही तरीके से स्टाइलिंग की जानी बहुत जरूरी होती है। स्टाइलिंग की बात करें तो अपने लुक के साथ सही तरीके के हेयर स्टाइल को चुनना भी बेहद जरूरी होता है।

वहीं हेयर स्टाइल चुनने के लिए केवल लुक के हिसाब से ही नहीं, बल्कि चेहरे के आकार के हिसाब से भी सही हेयर स्टाइल चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा आजकल बालों को ओपन रखा जाना बेहद पसंद किया जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे खुले बालों वाले हेयर स्टाइल्स जो खास गोल चेहरे पर खूबसूरत नजर आयेंगे और आपके लुक में चार चांद लगाने में मदद करेंगे।

हाफ बन हेयर स्टाइल

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

इस तरह का हेयर स्टाइल आप केवल 2 मिनट में आसानी से बना सकती हैं। वहीं गोल चेहरा है तो आगे कि ओर फ्लिक्स जरूर छोड़े ताकि चेहरे का लुक खूबसूरत नजर आए। अगर आपके बाल फ्रीजी है और लास्ट मिनट में आपको तैयार होना है तो इस तरीके का हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट आप्शन रहेगा। वेस्टर्न लुक को कूल लुक देने के लिए इस तरह का हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगा।

इसे भी पढ़ें :पतले बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 4 हेयर स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

डच ब्रेड हेयर स्टाइल

dutch hair style

ब्रेड में आपको कई तरीके के हेयर स्टाइल आसानी से मिल जाएंगे। वहीं अगर आपका चेहरा गोल है तो आप फ्रंट साइड की ओर 4 से 5 डच ब्रेड बना सकती हैं। चाहे तो इसे आकर्षक लुक देने के लिए आप कलरफुल हेयर एक्सटेंशन या थ्रेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो बीड्स की सहायता से भी ले सकती हैं।

हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल

half pony tail hairstyle

बचपन में अक्सर हम इस तरह का हेयर स्टाइल छोटे-छोटे बालों पर बनाया करते थे और देखने में यह काफी क्यूट भी नजर आता है। वहीं अगर आप किसी ड्रेस को कूल लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का हेयर स्टाइल आपके फेस शेप के हिसाब से बेस्ट रहेगा। लेंथ के बालों को आप वेवी कर्ल्स भी कर सकती हैं। ऐसा करने पर आपका लुक कम्प्लीट नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें :दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

मेसी हेयर लुक

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

अगर आप बेसिक हेयर स्टाइल को ही थोड़ा स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह से बालों के कुछ सेक्शन को पीछे बांधकर फ्रंट स्टाइलिंग के लिए थोड़ा मेसी लुक दे सकती हैं। वहीं अगर आपके बाल स्ट्रैट हैं तो आप पहले बालों को कर्ल्स कर सकती हैं।

अगर आपको गोल चेहरे के लिए हेयर स्टाइल्स और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP