प्रेग्नेंसी महिलाओं के शरीर में बहुत बदलाव लाती है। सबसे बड़ा बदलाव आता है, जब उन्हें ब्रेस्टफीड करना होता हैं। आमतौर पर इस दौरान ब्रेस्ट के साइज में अंतर देखने को मिलता है। ऐसे में एक अच्छी ब्रा आपके ब्रेस्ट को न केवल सपोर्ट करती है बल्कि आपको ब्रेस्टफीडिंग कराने में हेल्प भी करती है।
फेमस लॉन्जरीब्रांड जीवामे की हेड कैटेगरी एंड सोर्सिंग, डॉ. किरूबा देवी बताती हैं, 'आमतौर पर ब्रेस्टफीडिंग ब्रा के बारे में महिलाओं को कम ही जानकारी होती है और वे बाजार में मिलने वाली साधारण ब्रा ही खरीद लेती हैं। ऐसे में कई बार महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग के दौरान तकलीफ होती है या फिर उनके ब्रेस्ट का शेप बिगड़ जाता है।'
ऐसा न हो और आप अपने लिए सही ब्रा का चुनाव कर सकें, इसके लिए आप खास ब्रेस्टफीडिंग के लिए आने वाली ब्रा ही खरीदें। आपको इस तरह की ब्रा बाजार में आसानी से मिल जाएंगी। चलिए हम आपकी इसमें मदद करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अपनी बेटी के लिए पहली बार ऐसे चुनेंगी ब्रा तो लाइफटाइम रहेंगी बेफिक्र
मैटरनिटी ब्रा को मां के शरीर में आने वाले बदलावों को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया जाता है। इसमें फुलर कप्स होते हैं और यह ब्रा (बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए ब्रा) बहुत ही नर्म कपड़े से बनी होती है, जिससे आपकी त्वचा को काफी आराम मिलता है। यह ब्रा आपकी त्वचा के लिए भी बहुत अच्छी होती है। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान भी आपको आसानी होती है और इससे आपके स्तनों को सही आकार भी मिलता है।
खासियत
बाजार में आपको नर्सिंग ब्रा भी मिल जाएंगी। इसमें चिकने मोल्डेड कप लगे होते हैं, जो आपके स्तन को सही तरह से सहारा देते हैं। बेसिक्स नर्सिंग ब्रा ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली माताओं के लिए इसलिए भी अच्छा विकल्प है क्योंकि इससे ब्रेस्ट का शेप भी अच्छा आता है। इसका कपड़ा भी काफी नरम होता है जिससे ब्रेस्ट पर चकत्ते भी नहीं पड़ते हैं। ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान निपल्स काफी संवेदनशील हो जाते हैं, मगर नर्सिंग ब्रा पहनने पर आपको काफी आराम मिलता है।
खासियत
इसे जरूर पढ़ें- ब्रा के बारे में ये बातें नहीं जानती होंगी आप!
मैटरनिटी स्लीपवियर उन नई माताओं के लिए है, जो आराम से अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड भी करा लेती हैं और उन्हें इसके लिए अधिक मेहनत की जरूरत नहीं होती है। बेस्ट बात तो यह है कि आप रात में इसे पहन कर सो सकती हैं। इससे आपके ब्रेस्ट को भी सपोर्ट मिलता है और आप सहज महसूस करती हैं।
खासियत
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।