New Year 2023: बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के इन पार्टी लुक्‍स को देखती रह जाएंगी आप

पार्टी के लिए नए लुक की तलाश में हैं तो बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के न्‍यू ईयर पार्टी लुक आपकी इस तलाश को पूरा कर देंगे। 

makeup for new year pics

नए साल का स्वागत सभी ने धूमधाम से किया, मगर सेलिब्रिटीज का अंदाज ही निराला था। नए साल की पार्टी में सभी अलग-अलग लुक में नजर आए। अब पार्टी सीजन पूरी जनवरी ही रहने वाला है, क्योंकि नए साल के बाद जल्द ही वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है।

ऐसे में अगर आप भी अपनी दोस्त या बहन की बैचलर या कॉकटेल पार्टी के स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक तलाश रही हैं, तो आज हम आपको बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के पार्टी लुक्‍स दिखाएंगे, जिसे आप रीक्रिएट कर सकती हैं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने न्‍यू ईयर पार्टी में बेहद क्‍यूट सा नाइट सूट कैरी किया था और बिना मेकअप के वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। नाइट हाउस पार्टी के लिए आप भी इस तरह के लुक को कैरी कर सकती हैं।

कियारा अडवाणी

कियारा आडवाणी ने इस बार नए साल का स्वागत दुबई में किया और उन्होंने पार्टी के दौरान रेट्रोफेटे की ड्रेस पहनी और aquazzura की सैंडल्‍स कैरी किए हुए हैं। कियारा ने न्‍यू ईयर पार्टी में डिजाइनर ड्रेस के साथ अपने मेकअप लुक को सिंपल रखा हुआ है। डार्क आइब्रो के साथ कियारा ने होंठों पर न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई है।

इसे जरूर पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए जैकेट ऑउटफिट के ये डिजाइंस देखें

करीना कपूर

करीना कपूर अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड में न्‍यू ईयर मना रही हैं। न्‍यू ईयर ईव पर पार्टी के दौरान उन्‍होंने ELIE SAAB की डिजाइनर स्लिट सीक्वेंस गाउन पहना था। करीना ने बहुत ही सटल मेकअप के साथ बालों में लो बन बनाया था। इस तरह का पार्टी लुक आप भी नाइट पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।

अनुष्‍का शर्मा

अनुष्का शर्मा अपने हसबैंड एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ दुबाई में न्‍यू ईयर मना रही हैं और न्‍यू ईयर पार्टी के लिए अनुष्का शर्मा ने ग्‍लैमरस Alexander McQueen की ब्‍लैक ड्रेस पहनी हुई थी और न्यूड मेकअप के साथ वह काफी गॉर्जियस नजर आ रही थीं। अगर आप भी सिंपल पार्टी लुक चाहती हैं तो अनुष्का का यह अंदाज किसी भी ब्‍लैक ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

सोनम कपूर

सोनम कपूर सिंपल साटन नाइट ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने अपने हसबैंड आनंद आहूजा के साथ न्‍यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट की। इस दौरान सोनम ने डार्क आइब्रो और न्‍यूड मेकअप लुक अपना रखा था। अगर आप भी फ्रेंड्स के साथ पजामा पार्टी करती हैं, तो यह लुक कैरी कर सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी लियोन

सनी लियोन हर मौके पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आती हैं और न्‍यू ईयर पार्टी के दौरान भी वो काफी अच्‍छी नजर आ रही थीं। इस दौरान उन्‍होंने पिंक और सिल्वर टू पीस आउटफिट कैरी किया था, जिसके साथ उन्होंने ड्रामेटिक आई मेकअप किया था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। आप भी डे या नाइट पार्टी में इस तरह के आई मेकअप लुक को कैरी कर सकती हैं।

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने स्टाइलिश पार्टी ड्रेस पहनी थी और साथ में डार्क आई मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक कैरी की थी। ब्लैक और गोल्डन ड्रेस के साथ यह मेकअप लुक आप भी कैरी कर सकती हैं।

शिल्‍पा शेट्टी

ब्लैक लेस ड्रेस के साथ डार्क ब्राउन लिपस्टिक शिल्पा शेट्टी के पार्टी लुक को बेइंतहा खूबसूरत बना रही थी। कॉकटेल पार्टी के लिए शिल्पा का यह लुक आप भी कैरी कर सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय

मौनी रॉय ने न्‍यू ईयर पार्टी के लिए ब्लैक बैकलेस आउटफिट कैरी किया था। इस ड्रेस के साथ स्मोकी आई लुक और न्‍यूड लिपस्टिक उनके लुक को और भी ज्यादा संवार रही थी। अगर आप भी नाइट पार्टी में ग्‍लैमरस लुक चाहती हैं तो मौनी रॉय के इस लुक को कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP