वेडिंग सीजन के लिए जैकेट ऑउटफिट के ये डिजाइंस देखें

स्टाइलिश दिखने के लिए नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करना जरूरी होता है और इसे हमेशा अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए। 

jacket outfit designs for wedding function in hindi

किसी भी शादी में जाने के लिए हम अपने लुक को तरह-तरह से डिजाइन करते हैं। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहे हैं। लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें तो आजकल ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ जैकेट को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह के ऑउटफिट को आप प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को अप-टू-डेट बना सकती हैं।

अगर आप भी जैकेट ऑउटफिट को ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं जैकेट ऑउटफिट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स जिसे आपका लुक दिखेगा आकर्षक।

पेप्लम जैकेट स्टाइल ऑउटफिट

peplum jacket outfit

इस तरह के मिलते-जुलते ऑउटफिट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप लंबी हैं तो इस तरह का ऑउटफिट आपके लिए परफेक्ट रहेगा।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

HZ Tip : इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप गले के लिए चोकर सेट कैरी कर सकती हैं और बालों के लिए स्लीक ओपन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :दिव्यांका त्रिपाठी के ये ट्रेडिशनल लुक्स से लें टिप्स और खुद पर करें ट्राई

क्रॉप टॉप के साथ शरारा सेट

crop top jacket outfit

यह ऑउटफिट डिजाइनर रिधिमा बंसल द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि इस तरह के मिलते-जुलते ऑउटफिट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।(साड़ी स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : इस तरह के जैकेट ऑउटफिट खासकर हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिए आप ट्राई कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप पंजाबी जूती स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :वेलवेट के फ्लोरल लहंगे को ऐसे पहनेंगी तो दिखेंगी आकर्षक

मल्टी-लेयर लहंगा

multi layer lehenga

यह ऑउटफिट अजा फैशन द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता ऑउटफिट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : ऐसे ऑउटफिट को आप चाहे तो कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। साथ ही बालों के लिए वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें। इसके अलावा आप चाहे तो कमर में कस्टमाइज बेल्ट भी बनवा सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए शादी के फंक्शन में पहनने के लिए जैकेट ऑउटफिट के ये लेटेस्ट लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Aza fashions,etsy, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP