Beach Vacation पर जा रही हैं तो इन आउटफिट्स को ले जाना न भूलें

अगर आप भी बीच वेकेशन का प्लान बना रही हैं तो इस जरूरी आउटफिट्स को ले जाना बिलकुल भी न भूलें।

best outfits for your next beach vacation in hindi

साल 2022 खत्म होने को है और नया साल भी आ ही गया है ऐसे में आपने भी घूमने जाने का प्लान बना दिया होगा। हम जब भी कहीं जानें का प्लान बनाते हैं तो उसमें 2 चीजें तो जरूर ही रहती हैं और वो हैं पहाड़ और बीच।

अगर आपका अगला वेकेशन बीच में है तो आपको जरूरत है शॉपिंग की, क्योंकि आप बीच में रोजाना जाने वाले कपड़े नहीं पहन सकती हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कपड़ों के बारे में बताने वाले हैं जो बीच वेकेशन के लिए बेस्ट हैं।

बिकनी

bikini

जब भी हम किसी भी एक्ट्रेस या फिर अपनी किसी दोस्त की बीच वाली फोटो देखते हैं तो हमें भी मन करता है की जब कभी मैं बीच पर जाउंगी तो बिकनी जरूर पहनूंगी। बीच में घूमने के लिए बेसिक ऑउटफिट है बिकनी, जिसमें आप बहुत ही ज्यादा हॉट और गॉर्जियस दिखेंगी। आप अपनी पसंद की किसी भी तरह की बिकनी खरीद सकती हैं क्योंकि बिकनी भी कई डिजाइन में आती है।

इसे जरूर पढ़ें-कुछ इस तरह पहनें जंपसूट, दिखेंगी बेहद गार्जियस

सरोंगस (Sarongs)

sarongs

बीच के लिए सबसे पॉपुलर ऑउटफिट में से एक है सरोंगस। आप इसे अपनी बीच ऑउटफिट में जोड़ना न भूलें। आप इसके साथ ब्रालेट और क्रॉप टॉप कैरी करें। आप चाहें तो बिकनी के ऊपर भी कैरी कर सकती हैं।(माहिरा शर्मा ड्रेस कलेक्शन)

मिनी ड्रेस

mini dress

बात चाहे बीच की हो या फिर पहाड़ों की लेकिन आप अपने ऑउटफिट्स में कम से कम एक मिनी ड्रेस जरूर शामिल करें(मिनी ड्रेस में देखें भूमि का लुक स्टनिंग)। आप अपनी पसंद और कम्फर्ट के अनुसार कितनी भी छोटी ड्रेस ले सकती हैं। बीच में या फिर बीच के आसपास के किसी रेस्टॉरेंट में डिनर के लिए आप मिनी ड्रेस को कैरी कर सकती है। यह आप पर बहुत ही सुंदर लगेगी।

डेनिम शॉर्ट्स

denim shorts

आप पुरे दिन तो बिकनी या फिर मिनी ड्रेस में नहीं रह सकती है इसलिए अपने कम्फर्ट के लिए एक डेनिम शॉर्ट जरूर लेकर जाएं(डेनिम शॉर्ट्स को ऐसे करें स्टाइल)। आप इसे किसी भी टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं साथ ही पूरे दिन पहने रखने के लिए भी ये बहुत ही बढ़िया है।

इसे जरूर पढ़ें-बीच आउटफिट्स के लिए कियारा आडवाणी से लें इंस्पिरेशन

आप वेकेशन के लिए कहां जा रही हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP