Cotton Saree for Mothers: इस मदर्स डे मम्मी को दें खूबसूरत हैंडलूम साड़ियां, देखें 3 बेहतरीन डिजाइन

Handloom saree designs for mothers day gift: बस कुछ दिनों में मदर्स डे आने वाला है। ऐसे में यदि अपने अपनी मम्मी को कुछ गिफ्ट देने सोच रही हैं, तो आज हम आपको कुछ हैंडलूम साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आइडिया लेकर आप मदर्स डे पर उपहार में दे सकती हैं।
Indian Ethnic Wear

वैसे तो हर दिन मां का होता है, लेकिन साल में एक बार एक दिन अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 11 मई 2025, को मनाया जा रहा है। ऐसे में हर कोई इस दिन अपनी मां को तरह-तरह के स्पेशल गिफ्ट देता है। ताकि इस दिन को खास बनाया जा सके। आप भी मदर्स डे मौके पर अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराने का जरूर सोच रही होंगी, लेकिन आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है। आखिर ऐसा क्या दिया जाए तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपकी मदद करने जा रहे हैं।

यदि इस मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को कुछ ऐसा तोहफा देना चाहती है, जिसको देखकर वो खुश हो जाएं और वो उनके इस्तेमाल में भी आ सके। ऐसे में मम्मी के लिए साड़ी को तोहफे में देना बेस्ट रहेगा। इस बार आप मदर्स डे पर अपनी मां को हैंडलूम की साड़ियां गिफ्ट में दे सकती हैं। यह साड़ियां पहनने के बाद काफी रॉयल लगती हैं। इनको कैरी करने के बाद आप काफी खूबसूरत और कम्फर्टेबल फील करती हैं। आइए एक नजर डाल लेते हैं डिफरेंट हैंडलूम साड़ी डिजाइन पर।

मदर्स डे पर गिफ्ट में दें ऐसी हैंडलूम साड़ियां

नीचे दिखाई जा रही ये हैंडलूम साड़ियां मदर्स डे के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इनको पहनकर आपकी मम्मी बेहद सुंदर नजर आएंगी।

1 तांत वर्क हैंडलूम साड़ी

इस तरह की तांत वर्क हैंडलूम साड़ी मदर्स डे पर मम्मी को देने के लिए ठीक रहेगी। इस तरह की सिंपल सोबर साड़ियां मम्मियां काफी पसंद करती हैं। यह साड़ियां आप हर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इनके संग कोई भी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी, न्यूड मेकअप और बन हेयर स्टाइल से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। गर्मियों में यह साड़ी कंफर्ट के साथ ब्यूटीफुल लुक भी देगी। यह साड़ी आपको ऑनलाइन 800 से 1000 रुपये की कीमत में मिल जाएगी।

cotton handloom saree

2 जामदानी हैंडलूम साड़ियां

बंगाल में इस तरह की साड़ियां काफी पसंद की जाती हैं। इस साड़ी पर की गई बारीक जालीदार बुनावट और हाथों से किया गया महीन वर्क इसको बेहद सुंदर बनाता है। ऐसे में जामदानी हैंडलूम साड़ी भी मदर्स डे के मौके पर दी जाने वाली शानदार साड़ी में से एक है। वैसे तो आप इस तरह की साड़ी हर मौसम में पहन सकते हैं, लेकिन गर्मियों में ये काफी एलिगेंट लुक देती हैं। इनके संग आप प्लेन ब्लाउज, ओपन हेयर स्टाइल, मिनिमल मेकअप और पर्ल ज्वेलरी से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। यह साड़ी आप आसानी से 800 से 1200 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Mother's Day 2024: मम्मी को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये पायल डिजाइंस

taant handloom saree

3 फ्लोरल प्रिंट हैंडलूम साड़ी

यदि आपकी मम्मी को व्हाइट बेस वाली साड़ियां पसंद आती हैं, तो आप उनके लिए फ्लोरल प्रिंट वाली इस हैंडलूम साड़ी को खरीद सकती हैं। इनके संग साड़ी से कंट्रास्ट संग का प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। साथ में डार्क मेकअप, लो बन हेयर स्टाइल और सिल्वर कलर की अमेरिकन डायमंड झुमकी आपके लुक को परफेक्ट बना देगी। यह साड़ी आपको ऑनलाइन 600 से 1000 रुपये की कीमत में मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Mother's Day Gift Idea: इस साल मदर्स डे पर अपनी मम्मी को दें ये खूबसूरत गिफ्ट, देखते ही खुशी से झूम उठेगी

kanta work handloom saree

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP