Saree Designs For Mummy: मदर्स डे को बनाना है खास, तो मां के लिए खरीदें Cotton Saree, पहनने के बाद लगेंगी खूबसूरत

मम्मी को खुश करना है, तो ऐसे में आप अच्छी सी साड़ी खरीदकर उन्हें दें। इससे उनका दिन बन जाएगा। साथ ही, आपकी मम्मी उस कॉटन साड़ी को कहीं बाहर जानें के लिए पहन पाएंगी।
image

Cotton Saree Designs: साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। यही कारण है कि हम अक्सर अपने लिए सबसे अच्छे डिजाइन वाली साड़ी को पहनते हैं। लेकिन इस बार अपने लिए साड़ी लेने की जगह मम्मी के लिए कॉटन साड़ी को खरीदें। कॉटन की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। गर्मी के हिसाब से ये फैब्रिक काफी अच्छा होता है। मम्मी के लिए लेंगी, तो आपको प्रिंट भी अलग-अलग मिल जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की साड़ियों को आप अपनी मम्मी को दे सकती हैं।

कॉटन साड़ी के डिजाइंस

आप अपनी मम्मी को फोटो में नजर आने वाली साड़ी को खरीदकर दे सकती हैं। मम्मी इस तरह के कलर और पैटर्न वाली साड़ी काफी पसंद करती हैं। इसे पहनकर उनके चेहरे का निखार दोगुना हो जाएगा। साथ ही, हम खूबसूरत नजर आएंगे। इस तरह की साड़ी को आप दोबारा भी इस्तेमाल में ला सकती हैं। इशके साथ उनके लिए स्टाइलिश ब्लाउज को क्रिएट करवाएं। हेयर स्टाइल और ज्वेलरी को थोड़ा अट्रैक्टिव डिजाइन में खरीदें। फिर उन्हें रेडी करें। इससे आपकी मम्मी काफी सुंदर लगेंगी। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 500 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी।

saree (3)

प्लेन बॉर्डर वर्क वाली कॉटन साड़ी

आपकी मम्मी सुंदर दिखाई देंगी। जब वो कॉटन की इस साड़ी को स्टाइल करेंगी। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद काफी अच्छी लगती है। इसमें सिर्फ बॉर्डर वर्क मिलता है। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज को डिजाइन करवाएं। मेकअप और हेयर स्टाइल को सिंपल रखें। इस तरह की साड़ी को पहनकर आपकी मम्मी बेहद सुंदर नजर आएंगी। मार्केट में यह साड़ी आपको 500 से 1,500 रुपये में मिल जाएगी।

border saree (6)

फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन साड़ी

आप मम्मी को गिफ्ट करने के लिए फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस फोटो में नजर आने वाली कॉटन साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें कपड़ा भी आपको हल्का मिलेगा। इससे आपकी मम्मी को गर्मी भी नहीं लगेगी। साथ ही, इस साड़ी को वो किसी फंक्शन या इवेंट के लिए अच्छी ज्वेलरी और मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 400 से 700 रुपये में मिल जाएगी।

floral print saree (4)

इसे भी पढ़ें: Cotton Saree Blouse Designs: कॉटन साड़ी के साथ अच्छे लगेंगे ये फ्रंट एंड बैक ब्लाउज, टेलर से बनवाएं डिजाइंस

पीकॉक प्रिंट वाली कॉटन साड़ी

आप कुछ अलग पैटर्न वाली साड़ी को गिफ्ट करने के बारे में सोच रही हैं, तो ऐसे में आप पीकॉक प्रिंट वाली साड़ी को गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें डबल कलर के साथ प्रिंट पीकॉक वाला मिलेगा। इससे कॉटन साड़ी और भई अच्छी लगेगी। जब आपकी मम्मी मैचिंग ज्वेलरी के साथ वियर करेंगी, तो उनका लुक अच्छा लगेगा।

peacock design saree

इसे भी पढ़ें: Khadi Cotton Saree: ऑफिस में वियर करें खादी कॉटन साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

इस बार अपनी मम्मी को गिफ्ट करें कॉटन साड़ी। इसे देखकर आपकी मम्मी अच्छी लगेंगी। साथ ही, वो गर्मी में कम्फर्टेबल फील करेंगी। इस तरह की साड़ी डिजाइंस को वो दोबारा भी स्टाइल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, MOKSHA DESIGNS,VISHNU WEAVES

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP