Cotton Saree Style: स्कूल में अक्सर टीचर सूट से ज्यादा साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन हर रोज पहनने के लिए डिजाइन समझ नहीं आते हैं। इसकी वजह से हमे अक्सर अलग-अलग डिजाइन की साड़ी को खरीदकर इसे वियर करते हैं। लेकिन इसके बाद भी लुक अच्छा नजर नहीं आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मियों में सबसे ज्यादा कॉटन साड़ी पहनकर अच्छी लगती है। ऐसे में आप भी स्कूल पहनने के लिए अलग-अलग डिजाइन की कॉटन साड़ी को खरीद सकती हैं। कॉटन साड़ी पहनने के बाद अच्छी नजर आएंगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की साड़ी को आप स्कूल में पहन सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन साड़ी
आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की कॉटन साड़ी स्कूल में पहनकर अच्छी लगती हैं। इसमें आपको पूरी साड़ी में बड़ा फ्लोरल प्रिंट मिलेगा। इससे साड़ी सिंपल और अट्रैक्टिव नजर आएगी। इसे आप प्लेन ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ ही, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को वियर करें। इससे आपका लुक अच्छा लगे। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 300 से 700 रुपये में मिल जाएगी।
बॉर्डर वर्क वाली कॉटन साड़ी
सुंदर नजर आने के लिए बॉर्डर वर्क वाली कॉटन साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरहक की कॉटन साड़ी पहनने के बाद सुंदर लगेगी। साथ ही, इससे आपका स्कूल लुक ज्यादा हैवी भी नजर नहीं आएगा। इसमें आप बेज या पेस्टल कलर को ही खरीदें। इसके बाद इसे स्टाइल करें। कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ इसे ड्रेप करें। इस तरह की साड़ी को पहनकर आपका लुक सुंदर लगेगा। आप अच्छी और कम्फर्टेबल रहेंगी।
डबल कलर वाली कॉटन साड़ी
अगर आप स्कूल में पहनने के लिए प्रिंट डिजाइन वाली साड़ी को नहीं खरीदना चाहती हैं, तो ऐसे में आप डबल कलर वाली कॉटन साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको खादी कॉटन में भी मिल सकती है। इसे आप कॉन्ट्रास्ट प्लेन ब्लाउज के साथ वियर करें। इसके साथ ही, सिंपल ज्वेलरी और मेकअप लुक क्रिएट करें। इससे आप सुंदर लगेंगी। मार्केट में ये साड़ी आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: साउथ की इस एक्ट्रेस का साड़ी लुक देख आप भी इसे पहनने के लिए हो जाएंगी बेताब, जरूर करें ट्राई
प्रिंट और प्लेन वर्क वाली साड़ी
आप फोटो में नजर आने वाली साड़ी को वियर करती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको ऊपर की तरफ प्लेन साड़ी मिलेगी और नीचे की तरफ प्रिंट वर्क मिलेगा। इससे साड़ी लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आप खूबसूरत लगेंगी। मार्केट में इस तरह की साड़ी आप आसानी से जाकर खरीद सकती हैं। अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Madhuri Dixit Saree Looks: 50 प्लस माधुरी दीक्षित के इन साड़ी लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन, लुक दिखेगा ग्लैमरस
इस बार आप ट्राई करें ये 4 डिजाइंस। इन साड़ी को पहनकर आप अच्छी लगेंगी। साथ ही, आपका स्कूल साड़ी लुक सुंदर नजर आएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Myntra, Anouk Rustic,KALINI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों