herzindagi
Saree Styling Tips

Madhuri Dixit Saree Looks: 50 प्लस माधुरी दीक्षित के इन साड़ी लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन, लुक दिखेगा ग्लैमरस

Madhuri Dixit Ethnic Looks: यदि आप भी 90 ब्यूटी माधुरी दीक्षित की तरह रॉयल दिखना चाहती हैं तो आज हम आपको उनके डिफरेंट साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-21, 17:26 IST

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की हिट और एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं। अभिनेत्री एक्टिंग के साथ अपने ग्लैमरस अंदाज से भी फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। उनका हर लुक बेहद एलिगेंट और क्लासी होता है। 57 साल की उम्र में भी डीवा एकदम फिट और ग्लैमरस दिखती हैं। उनका हर लुक इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल होने लगता है। आमतौर पर माधुरी हर लुक में नजर आती हैं, लेकिन एथनिक में डीवा गजब की खूबसूरत लगती हैं। खासकर उनके साड़ी लुक्स बेहद अट्रैक्टिव होते हैं। जिसका अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लगा सकते हैं। अगर आप भी माधुरी दीक्षित के ऑउटफिट से अक्सर इंस्पिरेशन लेती हैं तो आज हम आपको उनके कुछ साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको 50 प्लस महिलाएं स्टाइल करके खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।

वेलवेट मरून साड़ी

madhuri dixit latest look

हाल में माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर मरून कलर की वेलवेट साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। मरून साड़ी के संग उन्होंने गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर अप किया हुआ है। वहीं इस साड़ी का बॉर्डर गोल्डन है जबकि प्लेट्स में पिंक कलर की हाफ लुक में नेट लगी हुई है। जिसपर गोल्डन कलर के सितारों का वर्क किया गया है। एक्ट्रेस की इस साड़ी को फैशन स्टाइलिस्ट सुक्रिति ग्रोवर ने डिजाइन किया है। साथ में उन्होंने पर्ल और सिल्वर स्टोन नेकपीस और मैचिंग स्टड इयररिंग्स कैरी किए हुए हैं। हेयर स्टाइल को उन्होंने लो बन लुक देकर मेकअप को ग्लॉसी टच दिया है। ऐसे में डीवा एक ओवरऑल लुक शानदार लग रहा है।

ये भी पढ़ें: वेलवेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लगेगा आपका लुक, बस इन छोटे-छोटे टिप्स का रखें ध्यान

साटन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

madhuri dixit movies

फ्लोरल प्रिंट साड़ियों का फैशन कभी आउट नहीं होता है। यह हर सीजन में और हर मौके पर खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में आपको भी यदि माधुरी की तरह ग्लैमरस दिखना है तो आप उनके जैसी साटन फैब्रिक फ्लोरल प्रिंट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके संग कंट्रास्ट ग्रीन प्लेन ब्लाउज परफेक्ट लुक दे रहा है। 50 प्लस भी ऐसी साड़ी पहनकर स्मार्ट नजर आएंगी। व्हाइट बेस साड़ी का ग्रीन बॉर्डर काफी जंच रहा है। इसी से मैचिंग का डीवा ने स्टोन नेकलेस कैरी किया है। हेयर स्टाइल को आप भी ओपन रख सकती हैं। साथ में ग्रीन कलर की बिंदी आपको ग्रेसफुल लुक देगी।

गोल्डन रागा टिशू साड़ी

madhuri dixit ethnic look

आप यदि हर मौके पर रॉयल लुक में नजर आना चाहती हैं तो उसके लिए अभिनेत्री की तरह गोल्डन टिशू साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। डीवा की रागा गोल्डन टिशू साड़ी हर उम्र की महिलाओं के लिए बेस्ट चॉइस है। इस प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन कलर का जरी वर्क शानदार लग रहा है। गोल्डन साड़ी के संग मरून कलर का गोल्डन वर्क कोटी स्टाइल ब्लाउज खूबसरत लग रहा है। साथ में उन्होंने गोल्डन और ग्रीन कलर की ज्वेलरी पेयर अप की है। हेयर स्टाइल को उन्होंने फ्रंट फ्लिक्स के साथ हाफ रखा है।

ये भी पढ़ें: Tissue Silk Sarees Designs: फेस्टिव सीजन में नजर आना चाहती हैं सबसे अलग तो स्टाइल करें ये टिशू सिल्क साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Madhuri dixit

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।