herzindagi
tips to store tissue saree at home

रखना चाहती हैं टिश्यू साड़ी को लम्बे समय तक नए जैसा? इन टिप्स की मदद से करें इसे स्टोर

साड़ी को ड्रेप करने के लिए आपको बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। साथ ही आपको इसकी स्टाइलिंग लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही करनी चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-15, 12:37 IST

साड़ी को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन अगर आप साड़ी में स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको इसके कलर से लेकर डिजाइन तक के लिए काफी चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए। आजकल टिश्यू साड़ी का चलन काफी बढ़ गया है, लेकिन इसमें अक्सर बॉडी काफी फैली हुई नजर आने लगती है।

स्लिम लुक पाने के लिए आपको टिश्यू साड़ी को ड्रेप करते समय कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं टिश्यू साड़ी में स्लिम लुक पाने के कुछ खास टिप्स ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

टिश्यू साड़ी को अखबार की मदद से कैसे स्टोर करें?

janhvi kapoor tissue saree

टिश्यू का फैब्रिक काफी फैला हुआ रहता है। इसे नए जैसा रखने के लिए आप इसपर अखबार रखकर हल्के प्रेशर से प्रेस करें और सही तरीके से साड़ी को तय लगाकर रख दें। आप चाहे तो साड़ी को तय लगाते समय अंदर की तरफ अखबार लगा दें ताकि साड़ी फोल्ड करते समय आप इसे सही तरीके से स्टोर कर पाए।

इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

टिश्यू साड़ी को प्लास्टिक बैग में कैसे स्टोर करें?

साड़ी को नए जैसा रखने के लिए इसे बाहरी डैमेज से बचाना भी जरूरी होता है। इसके लिए आप प्लास्टिक व्रैप का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन आप सीधे प्लास्टिक बैग में इसे स्टोर न करें। इसे स्टोर करने के पहले इसे बटर पेपर या किसी पतले कागज़ में इसे लपेट दें और फिर ही इसे प्लास्टिक बैग में डालकर रखें। ऐसा करने से आपकी साड़ी दो लेयर में व्रैप हो जाएगी और लम्बे समय तक देखने में नई जैसी नजर आयेगी।

इसे भी पढ़ें : अंकिता लोखंडे का साड़ी कलेक्शन है लाजवाब, आप भी करें रीक्रिएट

साड़ी को पहनने के बाद कैसे साफ करें?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

 

साड़ी को पहनने के बाद हम घर आकर इसे ऐसे ही तय लगाकर रख देते हैं, जबकि हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। फंक्शन से घर आने के बाद आपको साड़ी को तुरंत ही ड्राई क्लीन करवाने भेज देना चाहिए ताकि इसकी चमक और रंग नए जैसा नजर आए। इससे साड़ी को किसी भी तरह का डैमेज नहीं होगा। 

 

अगर आपको टिश्यू साड़ी को नए जैसा रखने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।