Tissue Silk Sarees Designs: फेस्टिव सीजन में नजर आना चाहती हैं सबसे अलग तो स्टाइल करें ये टिशू सिल्क साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

फेस्टिव सीजन में आगरा अप न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली टिशू सिल्क साड़ी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की साडी में आपका लोक रॉयल नजर आएगा।

tissue silk sarees  design festival season

साड़ी एवरग्रीन फैशन है और कई सारे खास मौकों पर महिलाएं इसे वियर करना पसंद करती हैं। वहीं अगर आप फेस्टिव सीजन में साड़ी पहन रही हैं और इस दौरान रॉयल लुक चाहती हैं तो आप ये टिशू सिल्क साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिशू सिल्क साड़ी दिखा रहे हैं जो आप फेस्टिव सीजन में रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

पेस्टल टिशू सिल्क साड़ी

pastel tissue silk saree

यह पेस्टल टिशू सिल्क साड़ी रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है और इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। यह साड़ी पेस्टल कलर में है और सिल्क फैब्रिक में है। वही इस तरह की साड़ी आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों हो जगहों पर 1,500 रुपये की कीमत में मिल सकती है।

इस साड़ी के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

इस तरह की ओर्गंज़ा टिश्यू सिल्क साड़ी भी आप फेस्टिव सीजन में स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Sleeveless Spaghetti Strap Blouse Designs: साड़ी के साथ मॉडर्न लुक देंगे स्पेगेटी पट्टियों वाले ये सिंपल दिखने वाले स्टाइलिश ब्लाउज, देखें तस्वीरें

वोवन डिजाइन टिशू सिल्क साड़ी

Woven Design Tissue Silk Saree

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ीटिशू सिल्क फैब्रिक में है और इस साड़ी को कई सारे कलर है बेहद ही खूबसूरत वोवन डिजाइन बनाया गया है। इस तरह की साड़ी में जहां आप आपका लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस तरह की साड़ी को आप 1500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर मोजरी पहन सकती हैं।

जरी हैवी वर्क टिशू सिल्क साड़ी

Zari Heavy Work Tissue Silk Saree

यह साड़ी भी फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है। जहां यह साड़ी टिशू सिल्क में है और इस साड़ी में हैवी जरी वर्क किया हुआ है। इस तरह की साड़ी को आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।इस साड़ी के साथ आप चोका या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर कर सकती हैं साथ हो फूत्वेरा में हील्स या मोजरी स्टाइल कर सकती हैं।

जरी हैवी वर्क टिशू सिल्क साड़ी में आप इस तरह साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं और इस तरह की साड़ी में भी आपका लुक रॉयल नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें:Daily Wear Kurti: रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ये कुर्ती-प्लाजो सेट, देखें डिजाइंस की खूबसूरत तस्वीरें

अगर आपको पुरानी प्रिंटेड साड़ी से सूट बनाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:singhanias, indethnic, myntra, ajio

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP