गर्मियों के मौसम में परफेक्ट एथनिक लुक चाहती हैं तो आपको पहले अपनी वॉर्डरोब में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जिसके बिना समर फैशन अधूरा है। खासतौर पर अगर आपको एथनिक लुक ही पसंद है तो आपको कुछ चीजों को बेहद ध्यान में रखना चाहिए।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप समर सीजन में एथनिक आउटफिट्स को और भी कैसे स्टाइलिश टच देकर परफेक्ट नजर आ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अगर आप भी हैं लंबी तो साड़ी पहनने के लिए तब्बू के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
चिकनकारी वर्क की कुर्तियां गर्मियों के मौसम काफी आरामदायक होती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है कि इस एम्ब्रॉयडरी को कॉटन और जॉर्जेट फैब्रिक पर किया जाता है। बाजार में आपको चिकनकारी कुर्ती में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इसे आप कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। चलिए कुछ टिप्स हम आपको बताते हैं-
अगर आप साड़ी लवर हैं तो आपको गर्मियों के मौसम में अपनी वॉर्डरोब में कॉटन, शिफॉन और ऑर्गेंजा फैब्रिक की सिंपल साड़ी अपनी वॉर्डरोब में जरूर रखनी चाहिए। आप इन सभी साड़ियों को ब्रालेट ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज इस वक्त फैशन में है और कई वैरायटी में आपको मार्केट मिल जाएगा। आप चाहें तो इसे किसी अच्छे टेलर से स्टिच भी करा सकती हैं। साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ कैरी करने के टिप्स जान लें-
आप स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज के अलावा, बिकिनी स्टाइल ब्लाउज, ट्यूब ब्रालेट ब्लाउज को भी कैरी कर सकती हैं।
ब्रालेट ब्लउज के साथ ओपन फॉल स्टाइल पल्लू को कैरी करें।
आपके पास ब्लैक और व्हाइट 2 रंग के सिंपल ब्रालेट ब्लाउज हैं, तो आप कई तरह की साड़ियोंको इनके साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- दुबली-पतली लड़कियां अपने ऑफिस वियर में शामिल करें ये आउटफिट्स, दिखेंगी स्टाइलिश
समर सीजन में खुद को परफेक्ट लुक (एथनिक लुक को परफेक्ट बनाने वाली एक्सेसरीज) देना चाहती हैं, तो आपको किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ मैच करती हुई चांद बालियां पहननी हैं। चांद बालियां आजकल ट्रेंड में है और बाजार में आपको यह कई वैरायटी में मिल जाएंगी।
गर्मियों के मौसम में स्पोर्ट्स शू या फिर आगे से बंद मुंह वाली बैली पहनने का मन किसी का नहीं होता है, ऐसे में खुद को परफेक्ट समर एथनिक लुक देने के लिए आप कोल्हापुरी चप्पल ट्राई करके देखें। आपको बता दें कि अब बाजार में कोल्हापुरी चप्पलों में आपको बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी। और भी अच्छी बात यह है कि कोल्हापुरी चप्पलें आपकेा बाजार में 200 से 500 रुपए तक में बहुत अच्छी वैरायटी और डिजाइन में मिल जाएंगी।
गर्मियों में तेज धूप से बचने के लिए और स्टाइलिश नजर आने के लिए आप फैंसी नजर आने वाले स्टोल को कैरी भी कर कसती हैं। आप स्टोल को शॉर्ट कुर्ती के साथ कई तरह से क्लब कर सकती हैं। आपको बता दें कि आजकल नियोन करल के स्टोल्स बाजार में खूब आ रहे हैं और यह आपके समर एथनिक लुक को वेस्टर्न टच देने के लिए काफी हैं।
उम्मीद है कि आपको यह स्टाइल टिप्स पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।