अगर आप भी हैं लंबी तो साड़ी पहनने के लिए तब्बू के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

लंबी लड़कियों के लिए साड़ी पहनना मुश्किल टास्क होता है, ऐसे में बॉलीवुड डीवा तब्बू के इन लुक्स को रिक्रिएट करें। 

tabu saree looks ()

तब्बू बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जो एक्टिंग के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं। अपनी एक्टिंग और यूनिक किरदारों के चलते तब्बू बी-टाउन की मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं। एक्टिंग के अलावा तब्बू की फिटनेस और फैशन सेंस के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल तब्बू हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

तब्बू की हाइट 5.8 है जिस वजह से उनकी गिनती लंबी एक्ट्रेसेस में होती है। ऐसे में अगर आपकी लंबाई भी तब्बू के जितनी है और आप साड़ी को खूबसूरती से स्टाइल करना चाहती हैं, तो तब्बू के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो देर किस बात की आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस तब्बू के इन लुक्स पर-

ब्लैक साड़ी को इस तरह करें स्टाइल-

Tabu Best Saree Looks

ब्लैक कलर की साड़ियां एवरग्रीन होती हैं। ऐसे में अगर आप ब्लैक साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो तब्बू के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में तब्बू ने ब्लैक कलर की खूबसूरत साड़ी कैरी की है, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन कलर का वर्क किया गया है। ब्लैक साड़ी के साथ तब्बू ने मैचिंग ब्लाउज स्टाइल किए हैं। रेड लिपस्टिक लाइट मेकअप और हैवी ज्वेलरीज के साथ तब्बू ने इस लुक को कंप्लीट किया है। किसी भी नाइट पार्टी के लिए तब्बू का यह लुक परफेक्ट है।

स्टाइलिंग टिप्स-

  • ब्लैक साड़ी के साथ आप सिल्वर या गोल्डन कलर का ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • ब्लैक साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज का कॉम्बिनेशन परफेक्ट रेट्रो वाइब्स देता है।
  • गोल्डन और ऑक्सिडाइज दोनों कलर की ज्वेलरीज ब्लैक साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश लगती हैं।

सीक्वेन साड़ी में करें रॉक-

Tabu Outfits

सीक्वेन साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप तब्बू के इस खूबसूरत साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में तब्बू ने ब्लू सीक्वेन साड़ी पहनी है। जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। चमचमाती साड़ी के साथ तब्बू ने सिल्वर कलर की इयररिंग्स पहनी हैं। खुले बाल और लाइट मेकअप के साथ तब्बू ने इस लुक को कंप्लीट किया है।

स्टाइलिंग टिप्स-

  • सीक्वेन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे में आप इन्हें अपनी साड़ी के पेयर अप कर सकती हैं।
  • सीक्वेन साड़ी के साथ मेसी बन आपको बेहद मिनिमल लुक देते हैं।

मस्टर्ड साड़ी को इस तरह करें स्टाइल-

tabu saree looks

तब्बू अलग-अलग कलर की साड़ियों को स्टाइल किया करती हैं। मस्टर्ड कलर भी इन यूनिक रंगों में से एक है। इस लुक में तब्बू ने मस्टर्ड कलर की खूबसूरत साड़ी कैरी की है, जिस पर ब्राउन कलर का बॉर्डर है। साड़ी के साथ तब्बू ने ब्राउन नेट और मस्टर्ड कलर का ब्लाउज स्टाइल किया है, जिसमें वो बेहद स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। नाइट पार्टी या घर के फंक्शन पर आप तब्बू के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

टिप्स-

  • मस्टर्ड कलर के साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगता है, ऐसे में आप प्लेन साडी़ के साथ ब्लैक ब्लाउज पेयर अप कर सकती हैं।
  • बेल्ट आपके साड़ी लुक को और भी खास बना देता है, ऐसे में आप सिंपल साड़ी के साथ एथनिक बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं।

तो ये हैं एक्ट्रेस तब्बू के के बेस्ट एथनिक लुक्स जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही फैशन से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP