सबका बॉडी टाइप अलग-अलग होता है। ऐसे में सभी को अपने बॉडी टाइप के हिसाब से तैयार होना चाहिए। ताकि उनमें आपकी बॉडी बैलेंस नजर आए। ऑफिस जाते समय किस तरह के कपड़े पहने जाएं, इस सोच में महिलाएं घंटो लगा देती हैं। खासकर दुबली-पतली महिलाएं अपने आउटफिट्स को लेकर कॉन्फीडेंड नहीं रहती हैं।
अगर आप भी बेहद स्किनी हैं और अपने ऑफिस वियर आउटफिट्स को लेकर परेशान हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको वो स्टाइलिंग टिप्स बताएं, जो आपको ऑफिस वियर चुनते समय जरूर फॉलो करने चाहिए। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं फैशन टिप्स के बारे में-
अगर आप पलती हैं, तो आपको स्किनी जींस या स्किनी पैंट पहनने से बचना चाहिए। उसकी जगह आपको हाई वेस्ट और फ्लेयर्ड पैंट कैरी करना चाहिए, ताकि आपकी थाइज ज्यादा पतली न लगें। आपको डार्क कलर जींस या पैंट पहनना अवाइड करना चाहिए। इसकी जगह आप लाइट डेनिम, व्हाइट कलर के साथ-साथ अन्य लाइट शेड की पैंट्स ट्राई कर सकती हैं।
अक्सर ढीले कपड़े पतली-दुबली महिलाओं पर अच्छे नहीं लगते हैं। इसलिए ढ़ीले कपड़े पहनते समय आपको सिंपल ट्रिक फॉलो करना चाहिए। हमेशा अपने लूज टॉप या टी-शर्ट को टक-इन करना चाहिए, ताकी आपकी बॉडी के साथ आउटफिट बैलेंस लुक दे।
अगर आपकी बाजू जरूरत से ज्यादा पतली है, तो ऐसे में आपको टॉप्स की स्लीव्स का खास ख्याल रखना चाहिए। हमेशा आपको ऐसे टॉप वीयर चुनना चाहिए, जिसके स्लीव्स क्वाटर या फुल लेंथ के हों। इसके अलावा आप फ्लेयर्ड स्लीव्स, बेल स्लीव्स और लूज स्लीव्स वाले टॉप स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-डे पार्टी के लिए चुनें ये खास रंगों की साड़ियां, दिखेंगी और भी ज्यादा खूबसूरत
ऑफिस में बोल्ड प्रिंट टॉप फॉर्मल लुक पर अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन आप सिंपल प्रिंट वाले टॉप को वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं, जो कि आपकी बॉडी को बेहतर वॉल्यूम देगा। मार्केट में तरह-तरह के सिंपल प्रिंटेड और पैटर्न के टॉप मिलते हैं, जिन्हें आप कैजुअल आउटफिट के तौर पर स्टाइल कर सकती हैं।
शॉर्ट कुर्तियां पतली महिलाओं के ऊपर काफी एलिगेंट लगती हैं। इन्हें आप बैगी जींस या प्लाजो पैंट के साथ पेयर अप कर सकती हैं। ऐसे में ऑफिस वियर के लिए आप अलग-अलग प्रिंट की शॉर्ट कुर्तियों को शामिल कर सकती हैं।
स्ट्राइप वाले टॉप या शर्ट आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप अपने ऑफिस वियर के लिए स्ट्राइप्स वाले टॉप को प्लेन पैंट के साथ पेयर अप कर सकती हैं। लेकिन आपको वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले टॉप्स पहनने से बचना चाहिए। इस तरह के प्रिंट आपकी बॉडी को और भी पतला दिखाते हैं। वर्टिकल स्ट्राइप्स की जगह आपको हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स वाले शर्ट या टॉप कैरी करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-टेलर मास्टर से सिलवा रही हैं तो स्लीवलेस कुर्ता, तो देखें Neckline Designs
टाइट ड्रेस आपको और भी पतला होने का इल्यूजन देते हैं। ऐसे में आपको इस तरह की ड्रेसेस पहनने से बचना चाहिए। इसकी जगह आप फ्लेयर ड्रेस या एलाइन आउटफिट्स को कैरी करने से बचना चाहिए।
आपके आउटफिट का नेक पैटर्न बहुत मायने रखता है। अपने आउटफिट के साथ आपको वी-नेक वाले टॉप या ड्रेस को अवॉइड करना चाहिए, वहीं चकोर या सर्कुलर नेक पैटर्न वाले पहनने चाहिए। जिससे आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश लगे।
तो ये थे स्किनी लड़कियों के लिए कुछ फैशन टिप्स, जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- myntra
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।