इस फेस्टिव सीजन दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो मोनोक्रोम ऑउटफिट को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपको मोनोक्रोम लुक अपनाना चाहिए।

monochrome outfits latest designs

आए दिन फैशन सेंस बदलता दिखाई दे रहा है और इस बदलते फैशन में मोनोक्रोम लेटेस्ट ट्रेंड बन गया है। इंटरनेट से लेकर मार्केट तक मोनोक्रोम को बेहद पसंद किया जा रहा है।

खासकर अब त्यौहारों के चलते इस तरह के स्टाइल को जमकर बढ़ावा दिया जाने लगा है। आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसस मोनोक्रोम को पहनना पसंद कर रही हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ चुनिंदा बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक, जिसे देख आप भी करना चाहेंगी मोनोक्रोम ऑउटफिट को ट्राई।

जड़कन वर्क में ब्लू लहंगा

monochrome blue lehenga designs

अगर आप हैवी वर्क वाले जड़कन कारी में कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह की ऑउटफिट के साथ आप डायमंड ज्वैलरी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही मेकअप को न्यूड रखें। ऐसा करने से आपका ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत दिखाई देगा।

सेल्फ वर्क में मस्टर्ड लहंगा

mustard monochrome lehenga designs

अगर आप सॉफ्ट और सोबर तरह की ऑउटफिट पहनना पसंद करती हैं, तो आप कुछ इस तरह की ड्रेस इस फेस्टिव सीजन ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप मेकअप को पिंक कलर में करें।

ऐसा करने से आपका ओवरऑल लुक बेहद एलिगेंट दिखाई देगा। इस तरह की ड्रेस के साथ आप ग्रीन कलर का चोकर सेट स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ट्रेडिशनल ड्रेस को ऐसे करें स्टाइल, संदीपा धर से लें आइडिया

पिंक कलर के लहंगे में व्हाइट वर्क

pink color monochrome lehenga

अगर आप ब्राइट कलर पहनने की शौकीन हैं, तो आप कुछ इस तरह लहंगा ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो चोकर सेट के साथ इस तरह के लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं। (मोनोक्रोम आउटफिट के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें:फ्लोरल लहंगा देगा आपको डिफ्रेंट लुक, जानें स्टाइल करने का सही तरीका

साथ ही आप लो बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। ऐसा करने से आपके लहंगे का नैक डिजाइन बेहद खिलकर सामने आएगा। आप चाहे तो बन में गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका लुक कंप्लीट लगेगा।

अगर हमारी बताई ये स्टाइलिंग टिप्स आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे कई और आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP