Toe Ring Designs:हिंदू धर्म में केवल शादीशुदा महिलाएं ही बिछिया पहनती हैं। सुहागिन महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार बनाया गया है, जिसमें बिछिया भी शामिल है।
इसलिए इसका धार्मिक महत्व भी अधिक है। हालांकि, एक समय था जब बाजार में बिछिया के केवल कुछ ही डिजाइन्स मौजूद थे। क्योंकि तब महिलाएं इसे फैशन से जोड़कर नहीं देखती थीं।
लेकिन वक्त के साथ-साथ बिछिया भी ट्रेंड में आने लगी और मार्केट में इसके हजारों डिजाइन्स मिलने लगे। अगर आप चाहती हैं कि आप सबसे अलग बिछिया पहनें, ताकि हर कोई आपके पैरों की तारीफ करते न थके तो आपको मॉर्डन बिछिया ट्राई करनी चाहिए। चलिए एक नजर डालते हैं बिछिया के इन लेटेस्ट डिजाइन्स पर।
महिलाओं में आजकल बोहो का फैशन काफी पॉपुलर हो रहा है। इसी तरह बंजारा ज्वेलरी भी काफी ट्रेंड में है। इसमें आपको नेकलेस से लेकर बिछिया तक के बेहतरीन डिजाइन मिल जाएंगे।
आप इस तरह के बिछिया को साड़ी से लेकर सूट तक के साथ पहन सकती हैं। बंजारा बिछिया की मार्केट में काफी वैरायटी हैं।
इसमें घुंगरू से लेकर फूल पत्ती के डिजाइन शामिल हैं। साथ ही यह आपको किसी भी साइज में मिल जाएंगे। अगर आप चाहती हैं कि आपके पैर की उंगलियां भरी-भरी नजर आएं तो भारी डिजाइन चुनें।
जिन महिलाओं को बिछिया पहनना कम पसंद होता है, वह बिछिया के सिंपल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। जैसे सिंपल कलरफुल डायमंड शेप की बिछिया देखने में बेहद अच्छी लगती है।
यह आपके पैरों को बेहद ही एलिंगेट लुक देगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको महसूस भी नहीं होगा कि आपने कुछ पहना है। (घुंगरू पाजेब डिजाइंस देखें)
इस तरह के बिछिया के साथ आप मैचिंग नेल पेंट लगा सकती हैं, जिससे पैर और भी ज्यादा सुंदर लगेंगे। इसमें आपको सर्कल से लेकर क्रिस-क्रास तक के डिजाइन्स मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें:बिछिया के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपके पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद
ज्वेलरी से लेकर कपड़ों तक में फ्लोरल डिजाइन खूब पसंद किया जा रहा है। इसी तरह आपको मार्केट में फ्लोरल बिछिया भी मिल जाएंगी।
अगर आप यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आप 3 उंगलियों में छोटे-छोटे फ्लोरल बिछिया पहन सकती हैं। या फिर दूसरी उंगली में एक ही बड़ी बिछिया पहनें।
आपको मार्केट में कमल के फूल से लेकर सूरजमुखी तक फ्लावर के सभी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। आपको सेल पर इसके सेट भी मिल जाएंगे, जिसके काफी कम होते हैं। खासतौर पर ऑनलाइन आपको बेहद अच्छे-अच्छे बिछिया मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें:आपके पैरों पर खूब जचेंगी ये हैवी बिछिया डिजाइंस
अगर आप चाहती हैं कि आपके पैर सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े तो आपको मोर डिजाइन वाले बिछिया पहननी चाहिए। यकीन मानिए यह बिछिया देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा और आपसे जरूर पूछेगा कि आप ने कौन-सी मार्केट से खरीदा है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।