Navratri 2024: डांडिया नाइट पर अपने आउटफिट को देना चाहती हैं रॉयल लुक तो स्टाइल करें ये मिरर वर्क ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

डंडिया नाइट के मौके पर अगर अपने आउटफिट को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह की मिरर वर्क वाली ज्वेलरी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। 
image
ज्वेलरी आपके लुक को कंपलीट करने का काम करता है और ये ही वजह है कि महिलाएं अपने आउटफिट के साथ बेस्ट ज्वेलरी का चुनाव करती हैं। वहीं अगर आप किसी डंडिया नाइट के आयोजन में हिस्सा ले रही हैं और इस दौरान रॉयल लुक चाहती हैं तो आप मिरर वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। यह ज्वेलरी जहां डंडिया नाइट स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं तो वहीं आपका इस आउटफिट में आपका लुक रॉयल भी नजर आएगा।

सिल्वर मिरर और घुंघरू ज्वेलरी सेट

Silver Mirror and Ghungroo Jewellery Set

इस तरह सिल्वर मिरर और घुंघरू ज्वेलरी सेट भी आप चनिया चोली के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस ज्वेलरी में मिरर वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें घुंघरू भी हैं जो आपके लुक को रॉयल लुक देंगे।

इस ज्वेलरी को आप 500 से 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:साड़ी हो या सूट, सबके साथ बेस्ट लुक देंगे झुमकी इयररिंग्स की ये नई डिजाइंस

सिल्वर मिरर वर्क ज्वेलरी सेट

Silver Mirror Work Jewellery Set

इस तरह की सिल्वर मिरर वर्क ज्वेलरी सेट भी आप डांडिया नाइट पर अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस ज्वेलरी में मिरर वर्क किया है और इस ज्वेलरी को न्यू लुक पाने के लिए अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इस ज्वेलरी को आप 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

गोल्ड-प्लेटेड मिरर वर्क ज्वेलरी सेट

gold Mirror Work Jewellery Set

यह गोल्ड-प्लेटेड मिरर वर्क ज्वेलरी सेट भी आप अपने आउटफिट के साथ स्टाइल लेकर सकती हैं। यह ज्वेलरी गोल्ड में है और इसमें मिरर वोकर किया हैं। इस तरह की ज्वेलरी न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।

इस ज्वेलरी को आप 500 रुपये में खरीदकर चनिया चोली के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

चोकर मिरर वर्क ज्वेलरी सेट

choker mirror work jewellery

इस तरह की चोकर स्टाइल वाली मिरर वर्क ज्वेलरी सेट भी आप डंडिया नाइट के मौके पर सिंपल लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह की ज्वेलरी आप न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस चोकर ज्वेलरी को आप 400 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Jhumka Designs With Saree: साड़ी लुक में जान डालने का काम करेंगे झुमके की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

अगर आपको ज्वेलरी के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP