Jhumka Designs With Saree: साड़ी लुक में जान डालने का काम करेंगे झुमके की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

Navratri Jhumka Designs: कानों में पहनने वाले इयररिंग्स के डिजाइन को चुनने के लिए आपको हमेशा आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखना चाहिए। इसके लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का ध्यान रखें।
image

साड़ी से लेकर सलवार-सूट को स्टाइलिश अवतार देने के लिए हम इनकी स्टाइलिंग का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए। इनकी स्टाइलिंग के लिए ज्यादातर हम इयररिंग्स को स्टाइल करना पसंद करते हैं। बात अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की करें तो इसमें झुमकी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
झुमकी में कई डिजाइंस आपको मिल जाएंगे, लेकिन इनके डिजाइन को चुनने के लिए आपको फेस शेप को ध्यान में रखना जरूरी होता है। तो आइए देखते हैं साड़ी और सूट के साथ में स्टाइल करने के लिए झुमकी के खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

पर्ल झुमकी डिजाइन

pearl jhumkii

पर्ल डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। इसमें आपको काफी खूबसूरत और एलिगेंट डिजाइन की झुमकियां देखने को मिल जाएंगी। बात अगर स्टाइलिश लुक की करें तो इसमें आपको पेस्टल से लेकर स्टोन वर्क में काफी तरह की चेहरे के अनुसार डिजाइन वाली इयररिंग्स की डिजाइन देखने को मिल जाएंगी। पर्ल में आपको काफी अलग-अलग साइज देखने को मिल जाएंगे।

pearl jhumkii desgn

इसे भी पढ़ें:साड़ी और सलवार सूट के साथ पहनें छोटी झुमकियां, देखें डिजाइंस

गोल्डन झुमकी डिजाइन

golden jhumki

गोल्डन कलर देखने में बेहद क्लासी लुक देने का काम करता है। इसमें आपको गोल्डन के साथ हैवी डिजाइन की बड़ी-बड़ी झुमकियां देखने को मिल जाएंगी। इसमें आपको चेन के साथ जुड़ी काफी तरह की कश्मीरी स्टाइल डिजाइन की झुमकी भी देखने को मिल जाएंगी। कोशिश करें कि झुमकी का साइज आप अपने फेस के शेप के अनुसार ही चुनें।

golden jhumki design

मल्टी-कलर झुमकी डिजाइन

multi color jhumki

कलरफुल डिजाइन की झुमकी आजकल काफी चलन में है। इस तरह की झुमकी लगभग हर तरह की साड़ी और सूट के साथ में बेस्ट लुक देने का काम करती हैं। इसमें आपको ज्यादातर ग्रीन, रेड, मैरून और अन्य कई कलर्स की झुमकियां देखने को मिल जाएंगी।

multi color jhumki

इसे भी पढ़ें:Jhumka Designs: हर सूट-साड़ी के साथ पहनें जा सकते हैं झुमकी की ये नए डिजाइंस, आप दिखेंगी अप्सरा सी प्यारी

अगर आपको इयररिंग्स के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: pinterest/etsy

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP