तीज-त्योहार के मौके पर तैयार होना हम सभी पसंद करते है। इस दिन हम अक्सर ट्रेडिशनल वियर ही पहनना पसंद करते हैं। बदलते दौर में आए दिन नए से नए ट्रेंड आपको सोशल मीडिया पर नजर आ जाएंगे, लेकिन लुक में जान डालने के लिए इयररिंग्स पहनना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
इयररिंग्स में एवरग्रीन लुक के लिए झुमकी डिजाइन को सबसे पसंद किया जाता है। तो आइये सलवार-सूट से लेकर साड़ी तक के साथ में पहनने के लिए इयररिंग्स के बेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन इयररिंग्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
गोल्डन झुमकी डिजाइन (Golden Jhumki Design)
अगर आप सिंपल लुक पाना चाहती हैं और ज्यादा हैवी इयररिंग्स को अवॉयड करना चाहती हैं तो इस तरह की गोल्डन कलर में मीडियम साइज की झुमकी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इसमें आपको स्टोन लगे हुए डिजाइन में कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे।
हैवी झुमकी डिजाइन (Heavy Jhumki Design)
अगर आपका चेहरा गोल है और सिंपल या छोटे डिजाइन की जगह हैवी पार्टी वियर लुक वाली झुमकी कानों में स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह की गोल डिजाइन वाली झुमकी या चेन के साथ जुड़ी हुई यह झुमकी आपके लुक में जान डाल सकती हैं। इस तरह की झुमकी आप ग्रीन या रेड कलर में खरीद सकती हैं। यह कलर्स लगभग सभी तरह के सूट और साड़ी के साथ में बेस्ट लुक देने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें: साड़ी और सूट के साथ पहनें झुमके के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत
स्क्वायर झुमकी डिजाइन (Square Jhumki Design)
चेहरा लंबा है या आप कुछ नया झुमकी में डिजाइन स्टाइल करना चाहती हैं तो तरह की पेस्टल डिजाइन वाली स्क्वायर शेप की झुमकी आपके चेहरे पर बेहद खूबसूरत नजर आएगी। इसमें आपको मीनाकारी डिजाइन में भी काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: साड़ी से लेकर सलवार-सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगे हरे रंग की झुमकी के ये नए डिजाइंस
पीकॉक डिजाइन झुमकी (Peacock Design Jhumki)
अगर आप सिंपल डिजाइन वाली झुमकी की जगह फैंसी डिजाइन वाले इयररिंग्स कानों में पहनना चाहती हैं तो इस तरह की मोर के डिजाइन वाली झुमकी आपके लिए बेस्ट रहेंगी। देखने में इस तरह की झुमकी बेहद कलरफुल नजर आ रही है। इस तरह की रंग-बिरंगी झुमकी आप हर तरह के लुक के साथ में स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको झुमकी के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: theshoppingtree, nykaa fashion, fashion crab, indiamart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों