मिरर वर्क ऑउटफिट के ये डिजाइन देखने में लगते हैं बेहद खूबसूरत, आप भी कीजिए ट्राई

स्टाइलिश और ट्रेंडी ऑउटफिट पहनना महिलाओं को बेहद पसंद होता है और इसके लिए वे सोशल मीडिया की मदद भी लेती हैं। 

mirror work outfit design

आजकल मार्केट में काफी तरह के नए-नए डिजाइन आपको नजर आ ही जाएंगे, लेकिन इन सब में हमेशा से एवरग्रीन मिरर वर्क रहा है। महिलाएं मिरर वर्क को काफी पसंद करती हैं। देखने में मिरर वर्क बेहद क्लासी नजर आता है। वहीं तैयार होना सभी महिलाओं को पसंद होता है और इसके लिए वे लेटेस्ट और क्लासी चीजें ही खरीदना पसंद करती हैं। बात अगर लेटेस्ट कलेक्शन की करें तो मार्केट में कई तरह के डिजाइन आपको बेहद आसानी से नजर आएंगे, जिसमें मिरर वर्क भी शामिल है।

अगर आप भी मिरर वर्क वर्क कैरी करना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आजकल मिरर वर्क में कौन-सा डिजाइन है बेस्ट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

मिरर वर्क लहंगा

mirror Work lehenga

अगर आप शादी जैसे बड़े फंक्शन के लिए ऑउटफिट तलाश रही हैं तो कुछ इस तरह का लहंगा आप चुन सकती हैं। वैसे तो ये एक डिजाइनर लहंगा है, लेकिन आपको इस से मिलता कोई भी डिजाइन मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएगा। ऐसे लहंगे के साथ आप ज्वेलरी में केवल हैवी इयररिंग्स को कैरी करें।

इसे भी पढ़ें :सूट के लिए बैक नेक के ये डिजाइंस लगते हैं काफी स्टाइलिश

मिरर वर्क कुर्ती

mirror wrok kurti

देखने में बेहद नजर आ है ये मिरर वर्क से भरी कुर्ती। आप ऐसी कुर्ती किसी भी छोटे फंक्शन तक के लिए कैरी कर सकती हैं। ऐसी कुर्ती आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

मिरर वर्क साड़ी

mirror work saree

ऐसी साड़ी देखने में ही कितनी खूबसूरत नजर आ रही है। इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। मार्केट में आपको ऐसी साड़ी करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पोटली बैग का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :सिंपल ऑउटफिट से बोर हो गई हैं तो इन फ्यूजन वियर को दें एक मौका, दिखेंगी लाजवाब

मिरर वर्क शरारा सेट

mirror work sharara set

इस तरह का शरारा सेट अक्सर कम उम्र की लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। ऐसे लहंगे के साथ आप बालों के लिए ओपन फ्रंट फ्रेंच ब्रैड हेयर स्टाइल को चुनें। ऐसी ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये मिरर वर्क वाली ऑउटफिट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और उन्हें स्टाइल करने का तरीका पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Karagiri, theheavenvilla, lehengacloset and brandedsaree

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP