इन मैटेलिक साड़ी लुक्स से आप भी लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

Metallic Saree Looks: मैटेलिक साड़ी पहनी हुई काफी अच्छी लगती है। आप भी शानदार लुक लेने के लिए ऐसी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। 

metallic saree looks for women

Metallic Saree Looks:साड़ी महिलाओं के सबसे खूबसूरत पहनावे में से एक है। यही कारण है कि अधिकतर महिलाएं किसी भी स्पेशल अवसर पर साड़ी डालना पसंद करती हैं। हालांकि एक ही तरह की साड़ी को पहन यूनिक लुक कैसे लिया जाए यह बहुत बड़ा प्रश्न है।

दरअसल आजकल तरह-तरह के आउटफिट्स मार्केट में मौजूद हैं। ऐसे में हर इवेंट पर साड़ी नहीं पहनी जा सकती है इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मैटेलिक साड़ी के कुछ लुक्‍स। बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस की मैटेलिक साड़ी वाले यूनिक और खूबसूरत लुक से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ऐसे लें बेहद खूबसूरत लुक

suhana khan in saree

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वो दिवाली पार्टी में मैटेलिक साड़ी में पहुंची जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ नेकपीस को ना पहनते हुए केवर इयरिंग्स कैरी किए हैं। यह साड़ी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है।

इसे भी पढ़ेंःइस दिवाली ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बेहद खूबसूरत लग रही हैं कियारा

kiara saree

कियारा आडवाणी हर इवेंट पर बहुत शानदार लुक लेकर पहुंचती हैं। इस मैटेलिक साड़ी में भी वो काफी गॉरजस नजर आ रही हैं। उन्होंने भी सुहाना की तरह गले को खाली रखते हुए केवल इयरिंग्सपहने हैं। वहीं मेकअप की बात करें तो वो भी काफी ब्राइट है।

शनाया का शानदार लुक

shnaya kapoor saree

शनाया कपूर की साड़ी भी काफी अच्छी नजर आ रही है। खास बात यह है कि उनकी साड़ी के बॉर्डर पर भी वर्क हुआ है जो साड़ी को किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट बना रहा है। वहीं इयररिंग्स की बात करें तो वो सिल्वर कलर के हैं और साथ ही उन्होंने बाल खुल रखें हैं।

आप भी लें ऐसा लुक

kajol saree look

काजोल की साड़ी के लिए 2 कलर का इस्तेमाल किया गया है जो उसे खास बना रहा है। वहीं ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश है। काजोल ने साड़ी के साथ लाइट मेकअप कर बाल खुले रखे हैं जो लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा है।

इसे भी पढ़ेंःरानी हार को इस तरह से करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद खूबसूरत

तो ये थी कुछ मैटेलिक साड़ी जिन्हें आप किसी तरह के इवेंट पर पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ ज्वेलरी पर फोकस करने की जरूरत नहीं होती है। ऊपर दिए गए लुक्स में किसी एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ नेकपीस नहीं पहना है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP