Met Gala 2024: काफी अतरंगी अंदाज में नजर आईं नताशा पूनावाला, देखकर फैंस भी रह गए दंग

सेलिब्रिटीज के लुक्स मेट गाला के थीम के हिसाब से काफी अतरंगी रहे हैं। वहीं नताशा पूनावाला इस बार काफी अतरंगी अंदाज में मेट गाला में नजर आईं हैं।

natasha poonawalla met gala  looks

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है और ऐसे ही नया ट्रेंड सेट कर देता है। वहीं मेट गाला 2024 में आए सेलिब्रिटीज के लुक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में नताशा पूनावाला के स्टाइलिश और अतरंगी फैशन लुक्स भी दर्शक देखकर दंग रह गये हैं।

इस बार मेट गाला का थीम गार्डन ऑफ फ्लावर्स है। आइये देखते हैं नताशा पूनावाला के कैरी किए गये मेट गाला लुक्स और बताएंगे इन लुक्स से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

स्लीपिंग ब्यूटी लुक

थीम के हिसाब से स्लीपिंग ब्यूटी लुक में नताशा ने रजाई और तकिये को भी अपने लुक में शामिल कर लिया है। यह लुक सिंपल स्लीपिंग ब्यूटी से बिल्कुल अलग है, लेकिन थीम के हिसाब से काफी अलग और स्टाइलिश है। बता दें कि इस स्टाइलिश आउटफिट को डिजाइनर Viktor and Rolf ने डिजाइन किया है।

इसे भी पढ़ें: Met Gala 2024: आखिर क्यों सुधा रेड्डी की इस ड्रेस को बनाने में लगे 80 से ज्यादा कारीगर, जानें क्या है इसकी खासियत?

रेड कारपेट लुक

नताशा का यह लुक काफी रेट्रो मॉडर्न वाइब देता नजर आ रहा है। डिजाइनर Maison Margiela ने इस स्टाइलिश आउटफिट को बनाया है। वहीं इस तरह के लुक के साथ में नताशा ने काले रंग की जाली को काफी स्टाइलिश अंदाज में स्टाइल किया है। लुक में जान डालने का काम इनका बोल्ड मेकअप और सिर पर पहनीं हुई ये हैट दे रही है।

इसे भी पढ़ें: Met Gala: दीपिका पादुकोण ने इन स्टाइलिश लुक्स से मेट गाला में बिखेरा जलवा, आप भी कर सकते हैं री-क्रिएट

आफ्टर पार्टी लुक

नताशा थीम के हिसाब से हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखती हैं। पाको रबैन की 1967 की माइक्रो ड्रेस में नताशा ने मेट गाला 2024 की आफ्टर पार्टी में कदम रखा। लुक को स्टेटमेंट देने की बात करें तो इसके लिए नताशा ने बालों को वेट लुक दिया है। हाई हील्स और ग्लॉसी लिप्स के साथ नताशा ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है।

अगर आपको मेट गाला में कैरी किए नताशा पूनावाला के लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP