Maxi Dresses : यूनीक और स्टनिंग लुक पाने के लिए वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये Maxi Dresses

अगर आप यूनीक और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो आपको ये मैक्सी ड्रेसस को जरूर ट्राई करनी चाहिए। 

latest maxi dress for ladies

महिलाएं हमेशा ट्रेन्‍ड के साथ अपने आप को स्टाइल करती हैं। जिसकी वजह से समय-समय पर अपने लुक में बदलाव करती रहती है। इसके कारण वह हर तरह की मार्केट को एक्‍सप्‍लोर करके अपने लिए कपड़ो का चुनाव करती हैं। ऐसे ही आजकल मैक्सी ड्रेस काफी ज्यादा ट्रेंड में नजर आ रही है। यह पहनने पर काफी स्टाइलिश लुक देती है। साथ ही साथ यह बहुत कंफर्टेबल भी रहती है। आप इनको फैमिली फंक्शन से लेकर डे आउटिंग तक में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके आलावा इस तरह की ड्रेस पहनने में बहुत क्लासी लुक भी देती है। तो आइए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ मैक्सी ड्रेस में डिजाइंस जिन्हें आप आराम से अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

फुल स्लीव्स मैक्सी ड्रेस

full sleeves maxi dress

  • इन मैक्सी ड्रेस की फुल स्लीव्स की होती है।
  • आप इन्‍हें ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।
  • इन ड्रेस की सबसे अच्‍छी बात यह होती है, कि यह आपको टैनिंग से भी बचाती है।
  • बाजार में इस तरह की फुल स्लीव्स मैक्सी ड्रेस आपको आसानी से मिल जाएगी।
  • आप फुटवियर में इस ड्रेस के साथ स्नीकर्स कैरी करें, यह देखने में काफी सोबर लगेगा।

ऑफ शोल्‍डर मैक्सी ड्रेस

off shoulder maxi dress

  • इस तरह के मैक्सी ड्रेस आपको एक बहुत ही स्टाइलिश लुक देती है।
  • इसके साथ आप बालों को कर्ल हेयर स्टाइल दे सकती हैं, इससे आपके लुक में निखार आएगा।
  • आप इन्‍हें किसी भी छोटी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
  • मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
  • अगर आप पार्टी में इन ड्रेस को पहन रही हैं, तो कोशिश करें कि डार्क कलर का चुनाव करें।
  • इसके साथ आप लाइट मेकअप करें, इससे आपके ड्रेस का लुक उभर कर आएगा।

सिल्‍ट मैक्सी ड्रेस

slit maxi dress

  • अगर आप ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो आप स्लिट कट मैक्सी ड्रेस जरूर ट्राई करें।
  • आप इन्‍हें नाइट आउट में भी कैरी कर सकती हैं।
  • इन ड्रेस के साथ आप कोशिश करें कि हील्स पहनें इससे आपका लुक काफी अच्‍छा लगेगा।
  • हेयर स्टाइल में आप बालों को खोलकर स्‍ट्रेट रखें।
  • आप इन ड्रेस को ऑफलाइन के साथ- साथ ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

मल्टी कलर मैक्सी

multi colour maxi dress

  • मल्टी कलर मैक्सी ड्रेस देखने में बहुत खूबसूरत लगती है।
  • आप इन्‍हें किसी भी फंक्शन, ऑफिस वियर में आराम से पहन सकती हैं।
  • इन ड्रेस की सबसे अच्‍छी बात यह होती है कि इन्‍हें आप किसी भी कलर के फुटवियर और ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

pic credit: instagram, meesho, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP