विंटर में स्टाइलिश और फैशनेबल लुक के लिए इस तरह कैरी करें मैक्सी ड्रेस

सर्दियों के मौसम में मैक्सी ड्रेस एक नहीं कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। विंटर में स्टाइलिश लुक देने के लिए बेस्ट आउटफिट है।

maxi dress styleing tips
मैक्सी ड्रेस को गर्मियों के अलावा सर्दियों में भी कैरी किया जा सकता है। कम्फर्ट के साथ-साथ यह आउटफिट देखने में काफी फैशनेबल भी लगता है। हालांकि, विंटर में इसे स्टाइल करने का तरीका अलग होना चाहिए। दरअसल, सर्दियों के मौसम में महिलाएं पैंट, जींस या फिर ट्राउजर जैसी चीजों को पहनकर बोर हो जाती है, वह अक्सर ऐसी आउटफिट की तलाश करती हैं, जिसे आसानी से कैरी किया जा सकें। ऐसे में मैक्सी ड्रेस बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

सर्दियों में महिलाएं मैक्सी ड्रेस इस डर से नहीं पहनती, क्योंकि यह काफी हल्की होती है और ऐसे में ठंड लगने का डर रहता है। वहीं विंटर आउटफिट के साथ मैच करके इसे पहनने तो ये ना सिर्फ देखने में स्टाइलिश लगेगी बल्कि ठंड से भी बच सकती हैं। विंटर आउटफिट में मैक्सी ड्रेस आप कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं, आइए जानते हैं-

मैक्सी ड्रेस के साथ जैकेट कैरी करें

jacket with maxi dress

मैक्सी ड्रेस के साथ आप किसी भी तरह के जैकेट को कैरी कर सकती हैं। फ्लोरल, डेनिम या फिर लेदर जैकेट तीनों इसके साथ अच्छे लगेंगे। हालांकि, कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखें, व्हाइट या फिर लाइट कलर के मैक्सी ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट कैरी करें। वहीं फ्लोरल पैटर्न में अगर मैक्सी ड्रेस हैं तो उसके साथ फ्लोरल या फिर प्रिंट जैकेट करें। ब्लैक ऑल टाइम फेवरेट होता है, ऐसे में लेदर जैकेट आप किसी के साथ भी मैच करते हुए कैरी कर सकती हैं। वहीं विंटर के हिसाब से मैक्सी ड्रेस खरीद रही हैं तो मोटे फैब्रिक वाले आउटफिट को चुनें।

लॉन्ग कोट के साथ स्टाइल करें

maxi dress with coat
कोट के साथ भी मैक्सी ड्रेस को कैरी किया जा सकता है। कैजुअल लुक की जगह आप कुछ फॉर्मल चाहती हैं को सोनम कपूर की तरह लॉन्ग कोट के साथ मैक्सी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो बेल्ट या फिर फिटेड कोट भी इसके साथ कैरी कर सकती हैं। फ्रंट से आप कोट को ओपन रखना चाहती हैं को ट्रेंच कोट बेस्ट रहेगा। यह आपको एलीगेंट और क्लासी लुक देगा। अगर आप इस तरह मैक्सी ड्रेस पहन रही हैं तो इसके साथ हील्स वाले फुटवियर कैरी करें।

लॉन्ग बूट्स के साथ करें पेयर

payer with boots

मैक्सी ड्रेस के साथ बूट्स कैरी करने में महिलाएं कतराती हैं, जबकि यह आपकी पर्सनालिटी को इन्हैंस करने का काम करता है और इससे आप ठंड से भी बच सकती हैं। मैक्सी ड्रेस के साथ लॉन्ग लेदर बूट्स या फिर वेलवेट बूट्स दोनों कैरी किए जा सकते हैं। गर्ली लुक के लिए आप चाहें तो इसके साथ कुछ ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं। किसी पार्टी या फिर इवेंट के लिए तैयार हो रही हैं तो मैक्सी ड्रेस को इस तरह कैरी कर सकती हैं।

मैक्सी ड्रेस के साथ मैचिंग स्कार्फ

deepika in maxi dress

Recommended Video

ऐसा जरूरी नहीं कि सर्दियों में सिर्फ वुलेन स्कार्फ ही कैरी किया जा सकता है। अगर आप ठंड से बचने के बजाय ड्रेसिंग स्टाइल के लिए स्कार्फ कैरी कर रही हैं तो बेहतर होगा कि मैक्सी ड्रेस मैच करता हुआ स्टोल या फिर स्कार्फ लें। उसे गले में नोट करने के अलावा आप हेयर बैंड की तरह कैरी कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका पूरा लुक बदल जाएगा। इसके अलावा भी स्कार्फ को कैरी करने के कई तरीके हैं, जिसे आप मैक्सी ड्रेस के साथ फॉलो कर सकती हैं।

स्वेटर के साथ करें मैच

maxi dress with sweater
मैक्सी ड्रेस के साथ वुलेन स्वेटर को भी कैरी किया जा सकता है। वुलेन हाई नेक या फिर राउंड नेक स्वेटर देखने में काफी अच्छा लगेगा। स्पोर्ट लुक को कैरी करना चाहती हैं तो स्वेटर के साथ मैक्सी ड्रेस को पेयर किया जा सकता है। साथ ही, आप अपने लुक को कैजुअल शूज के साथ कंप्लीट करें। दोस्तों के साथ घूमने जा रही हो या फिर किसी वेकेशन पर हो, तो इस तरह मैक्सी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो इसके साथ हैट भी कैरी कर सकती हैं।

विंटर में मैक्सी ड्रेस को इस तरीके से कैरी कर सकती हैं। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP