दोस्त की बैचलर पार्टी में दिखना चाहती हैं भीड़ से अलग तो ये मैक्सी ड्रेस करें ट्राई

अगर आप अपनी दोस्त की बैचलर पार्टी में शामिल हो रही हैं तो आप इस तरह की मैक्सी ड्रेस इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। 

maxi dress design for bachelor party

बैचलर पार्टी शादी से पहले होने वाली सबसे खास पार्टी होती है और इस पार्टी में सभी दोस्त और खास लोग शामिल होते हैं। इस खास मौके पर महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं। वहीं अगर आप भी किसी दोस्त की बैचलर पार्टी में शामिल हो रही हैं और इस दौरान स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप मैक्सी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ मैक्सी ड्रेस दिखा रहे हैं जो बैचलर पार्टी में वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

जोर्जेट मैक्सी ड्रेस

georgette maxi dress

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की ड्रेस वियर कर सकती हैं। यह मैक्सी ड्रेस जोर्जेट फैब्रिक में है और स्लीवलेस हैं। इस तरह की ड्रेस बैचलर पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। वहीं इस तरह की ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ आप चेन टाइप की नेकलेस और फुटवियर में हील्स भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Anarkali Suit Designs DIY:सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए शादी में पहनें अनारकली सूट के ये डिजाइंस

साइड स्लिट मैक्सी ड्रेस

side slit maxi dress

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह की साइड स्लिट वाली ये मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं। यह ड्रेस पॉलिएस्टर फैब्रिक में है और साइड स्लिट है। वहीं इस तरह ड्रेस को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही बाजार में भी आपको ये ड्रेस कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएंगी। इस तरह की ड्रेस को आप 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ आप पर्ल वर्क वाली सिंपल-सा नेकलेस पहन सकती हैं सतह ही फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।

वी-नेक रफल्ड स्लीव मैक्सी ड्रेस

V Neck Ruffled Sleeve Maxi Dress

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की डमैक्सी ड्रेस भी बैचलर पार्टी में पहन सकती हैं। यह ड्रेस बैचलर वी-नेक डिजाइन और रफल्ड स्लीव में आती है। इस तरह की ड्रेस में आपका लुक सबसे अलग नजर आयेगा। इस तरह की ड्रेस को बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आपको ये ड्रेस 2000 से 5000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ पर्ल वर्क या मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी\

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra,redfynd

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP