Karwa Chauth 2020: माधुरी दीक्षित के इन 5 लुक्‍स से लें करवाचौथ पर 'Red Outfit' पहनने का आइडिया

करवाचौथ पर माधुरी दीक्षित के इन 5 ट्रेडिशनल लुक्‍स से लें फैशन टिप्‍स और दिखें खूबसूरत। 

Karwa Chauth Fashion

करवाचौथ का पर्व आने ही वाला है। महिलाओं ने इस त्‍यौहार को धूम-धाम से मनाने की अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।आमतौर पर सभी महिलाएं करवा चौथ के दिन नए कपड़े और गहने पहनती हैं और सज-संवर कर ईश्‍वर से पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। करवचौथ के त्‍यौहार पर वैसे तो किसी भी रंग के कपड़े पहन कर पूजा की जा सकती है, मगर हिंदू धर्म में सुहागन महिलाओं के लिए लाल रंग को सबसे शुभ माना जाता है।

यदि आप भी करवाचौथ के दिन के लिए लाल रंग का आउटफिट तलाश रही हैं तो आपको एक बार माधुरी दीक्षित के इन लुक्‍स पर नजर डालनी चाहिए। माधुरी के इन लुक्‍स को देख कर आपको आइडिया मिल जाएगा कि आपको इस करवाचौथ लाल रंग का कैसा आउटफिट पहनना चाहिए।

madhuri dixit red saree

लाल लहंगा साड़ी

इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत लाल रंग की लहंगा साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ माधुरी ने एम्बलिश्ड ब्‍लाउज पहना है, जो साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

इस साड़ी के बॉडर पर लाल रंग के रेश्‍मी धागों से फ्लोरल एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। इससे साड़ी को हैवी लुक मिल रहा है। आप भी इस करवा चौथ यदि लाल रंग की लहंगा साड़ी पहनना चाहती हैं तो बाजार में आपको अच्‍छे शोरूम में लहंगा साड़ी में कई डिजाइंस मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: गोल्ड कलर में दिखना है एकदम डिफरेंट, माधुरी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

lehenga looks for karwa chauth

रेड अनारकली सूट

इस तस्‍वीर में माधुरी ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत रेड अनारकली सूट पहना हुआ है। सिल्‍क फैब्रिक से तैयार किए गए इस सूट पर ट्रेडिशनल इकत प्रिंट देखा जा सकता है। इस सूट के नेकलाइन भी बेहद सुंदर है। इस पर जरदोजी, जरी, डोरी, पर्ल और सीक्‍वेंस वर्क किया गया है। इस स्‍लीवलेस अनारकली सूट के साथ माधुरी ने रेड कलर का नेट वाला दुपट्टा कैरी किया है। इतना ही नहीं अपने लुक को कंप्‍लीट करने के लिए माधुरी दीक्षित ने अनीता डोंगरे के ज्‍वेलरी ब्रांड 'पिंकसिटी' के पोलकी वर्क वाले ईयररिंग्‍स और कंगन पहने हैं।

madhuri dixit red lehenga

रेड स्‍टाइलिश प्‍लाजो और एम्‍ब्रॉयडर्ड जैकेट

अगर आप इस बार करवाचौथ पर साड़ी, सलवार सूट और लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं और कुछ डिफ्रेंट दिखना चाहती हैं तो आप माधुरी की तरह ट्रेडिशनल लुक वाली हैंड एम्‍ब्रॉयडर्ड रेड जैकेट और रफ्लड प्‍लाजो पहन कर खुद को स्‍टाइलिश लुक दे सकती हैं। आपको बता दें कि माधुरी की इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर सना बरेजा ने डिजाइन किया है।आपको इस तरह की ड्रेस ऑनलाइन या फिर किसी अच्‍छे फैशन शो रूम में मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें: दुल्‍हन की बड़ी बहन हैं तो माधुरी दीक्षित के इन 4 साड़ी लुक्‍स से लें टिप्‍स

madhuri dixit red  salwar suit lehenga looks for karwa chauth

वेलवेट प्‍लाजो सूट

मौसम में तरावट आ चुकी है ऐसे में आप अगर इस करवाचौथ थोड़ा, कोजी थोड़ा ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित की यह तस्‍वीर जरूर देखें। इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने रेड वेलवेट प्‍लाजो सूट पहना है।

इसके कुर्ते पर महीन एम्‍ब्रॉयडरी की गई है और प्‍लाजो की हेम लाइन पर भी इस एम्‍ब्रॉयडरी को देखा जा सकता है। आप इस तरह का प्‍लाजो सूट किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर से रीक्रिएट भी करवा सकती हैं।

madhuri dixit red saree  lehenga looks for karwa chauth

रेड साड़ी

अगर आप करवाचौथ पर लाल रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप माधुरी दीक्षित की तरह सिल्‍क पर जरी की बूटियों वाली साड़ी पहन सकती हैं। यह कैरी करने में बेहद आसान होती हैं और दिखने में हैवी लुक देती हैं। माधुरी की यह साड़ी फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन की और इस तरह की डिजाइनर साड़ी किसी भी अच्‍छे साड़ी के शोरूम से खरीद सकती हैं।

करवाचौथ पर माधुरी के इन लुक्‍स को कॉपी कर आप भी खुद को नया अंदाज दे सकती हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह फैशन से जुड़े और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए हरजिंदगी को पढ़ती रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP