herzindagi
madhuri dixit lehenga looks new pic

लहंगे में आप भी पा सकती हैं सेलिब्रिटी जैसा लुक, माधुरी दीक्षित के इन लुक्‍स से लें टिप्‍स

लहंगे में आप भी लगेंगी बेहद खूबसूरत, देखें माधुरी दीक्षित के ये लुक्स और लें टिप्‍स। 
Editorial
Updated:- 2023-01-10, 15:47 IST

माधुरी दीक्षित बेशक 50 प्लस हो चुकी हों, मगर उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी खूबसूरती के चर्चे पूरे बॉलीवुड में होता है। इतना ही नहीं, खूबसूरत होने के साथ ही माधुरी दीक्षित बहुत ही स्टाइलिश भी हैं। वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर एथनिक लुक, माधुरी दीक्षित का हर अंदाज अलग है।

खासतौर पर माधुरी दीक्षित के इंस्टाग्राम पर उनके एक से बढ़कर एक लहंगा लुक्‍स पड़े हुए हैं। अगर आप भी आने वाले वेडिंग सीजन में माधुरी दीक्षित की तरह लहंगा लुक रीक्रिएट करना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल के जरिए आप उनके न केवल लहंगा लुक्स की झलक देख सकती हैं बल्कि स्टाइल टिप्‍स भी ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- इन जगहों पर सस्ते में मिलते हैं रेंट पर आउटफिट्स, जानें पूरी डिटेल

madhuri dixit lehenga looks for upcoming wedding season

गोल्‍डन और क्रीम कलर लहंगा

  • अगर आप डे वेडिंग में शामिल होने जा रही हैं, तो माधुरी दीक्षित का यह लहंगा लुक आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है।
  • आजकल बाजार में एंब्रॉयडरी लहंगों में आपको अच्छी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इस तस्‍वीर में भी माधुरी दीक्षित ने जो लहंगा पहना है वह क्रीम कलर का है और उस पर क्रीम कलर के धागों से एंब्रॉयडरी की गई है।
  • इतना ही नहीं, आज कल गोल्डन सीक्वेंस वर्क काफी फेमस हो रहा है और आप इसे एंब्रॉयडरी के साथ क्‍लब करके लहंगे और चोली दोनों में करवा सकती हैं।
  • माधुरी दीक्षित ने इस तस्‍वीर में स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया हुआ है, मगर आप चाहें तो फूल स्‍लीव्‍स ब्‍लाउज भी इस तरह के लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- प्रिंटेड लहंगा को स्टाइल करने के ये टिप्‍स जानें

lehenga looks for upcoming wedding season

गुजराती स्टाइल लहंगा

  • इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने कॉटन फैब्रिक का गुजराती लहंगा कैरी किया हुआ है। अगर आप गुजरात में किसी वेडिंग में शामिल होने जा रही हैं, तो इस तरह का लहंगा कैरी कर सकती हैं।
  • आपको बता दें कि बाजार में आपको गुजराती स्टाइल में लहंगे की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। इस तरह के लहंगे लाइटवेट भी होते हैं और इन्‍हें कैरी करना भी आसान होता है।
  • आप विंटर वेडिंग के साथ-साथ समर वेडिंग में भी इस तरह के गुजराती लहंगे पहन सकती हैं। आप अगर इस तरह के लहंगों के साथ डोरी स्टाइल चोली या फिर अंगरखा स्‍टाइल चोली कैरी करती हैं, तो इससे आपको परफेक्‍ट गुजराती एथनिक लुक भी मिलेगा।

ethnic style tips for women

ग्रे और सिल्वर लहंगा

  • इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने ग्रे और सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ है। यह लाइट वेट लहंगा आप भी डे वेडिंग में कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के लहंगे की खासियत होती हैं कि उन्हें पहनना आसान होता है क्योंकि इसमें कैन नहीं लगा होता है। आप किसी भी लाइटवेट फैब्रिक से इस तरह का लहंगा बनवा सकती हैं
  • इस तरह के लहंगे के साथ आप डिजाइनर चोली और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में क्रॉप टॉप के साथ भी इस तरह के लहंगे मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, आपको इस तरह के लहंगों को स्टिच भी करवा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।