प्रिंटेड लहंगा को स्टाइल करने के ये टिप्‍स जानें

लाइटवेट प्रिंटेड लहंगे की तलाश में हैं, तो यहां आप लेटेस्‍ट डिजाइंस देख सकती हैं। 

printed lehenga set pics

लाइट वेट और डिजाइनर लहंगे की तलाश तो हम सभी महिलाओं को होती है, खासतौर पर जब हमें किसी दोस्त या फिर बहन की शादी में हिस्सा लेना होता है। जाहिर है, ढेरों काम के साथ-साथ हमें स्‍टाइलिश भी दिखना होता है और शादी में मस्ती भी करनी होती है। ऐसे में जब तक हमारा लहंगा कंफर्टेबल नहीं होगा, तब तक हम शादी का भरपूर मजा नहीं उठा पाएंगे।

ऐसे में आजकल बाजार में आपको लाइटवेट लहंगों में ढेरों वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। मगर आजकल प्रिंटेड लहंगों में बहुत अच्‍छी डिजाइन और कलेक्‍शन बाजार में देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का भी प्रिंटेड लहंगों में बहुत अच्छा लुक देखने को मिल रहा है।

ऐसे में आप भी इन सेलिब्रिटीज के प्रिंटेड लहंगा लुक की झलक देखें और उनसे कुछ आसान स्टाइल टिप्‍स लेना मत भूलें।

styling tips for plus size female wearing black colour outfits new

डिजिटल प्रिंट लहंगा

  • इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ डिजिटल प्रिंट वाला खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे के साथ माधुरी दीक्षित ने स्‍टाइलिश सीक्वेंस वर्क वाला टॉप पहना है।
  • माधुरी के इस लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आप डिजिटल प्रिंट वाली लॉन्ग स्कर्ट और डिजाइनर क्रॉप टॉप के साथ स्‍टाइलिश दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
  • आप अगर दुपट्टा कैरी करना नहीं चाहती हैं, तो आपको इसकी जगह केप या फिर लॉन्ग श्रग कैरी करना चाहिए।
  • आप इस तरह के लहंगे के साथ स्टाइलिश एक्‍सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको बहुत हैवी एक्‍सेसरीज नहीं कैरी करनी है।
latest printed lehenga designs

प्रिंटेड सिल्क लहंगा

  • इस तस्‍वीर में शिल्पा शेट्टी ने भी सिल्क प्रिंटेड लहंगा कैरी किया हुआ है। इस तरह के लहंगे के साथ आप डिजाइनर चोली या टॉप कैरी कर सकती हैं।
  • सिल्क के लहंगे की सबसे बड़ी खासियत होती है कि यह लाइटवेट होता है और दिखने में डिजाइन होता है।
  • सिल्क फैब्रिक का लहंगा आप किसी भी अच्‍छे टेलर से स्टिच करवा सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ आप कुर्ती या फिर मैचिंग सिल्क ब्लाउज पहन कर इसे को-ऑर्ड लहंगा लुक भी दे सकती हैं।
  • सिल्क के लहंगे के साथ सिल्‍क का ही दुपट्टा लेने के जगह आप सिल्क जॉर्जेट या फिर नेट का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
lehenga printed design

प्रिंटेड शिफॉन लहंगा

  • शिफॉन से लाइट फैब्रिक और क्‍या हो सकता है। आपको बाजार में बहुत सारे प्रिंटेड शिफॉन फैब्रिक मिल जाएंगे, जिनसे आप लहंगा बनवा सकती हैं। इस तस्‍वीर में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने डिजाइनर प्रिंटेड शिफॉन लहंगा कैरी किया हुआ है, जिससे आप स्टाइल टिप्‍स ले सकती हैं।
  • इस तरह के लहंगे के साथ आप मैचिंग चोली या फिर डिजाइनर वेलवेट ब्लाउज क्‍लब कर सकती हैं। इस तरह के लाइटवेट लहंगों के साथ स्लीवलेस या ब्रालेट चोली भी बहुत जंचती है।
  • अगर आपको लहंगे को घेरदार बनाना है, तो आप इसमें केन लगवा सकती हैं या फिर बहुत सारी कलियां बनवाकर और लहंगे के बॉर्डर पर चौड़ा गोटा लगवाकर भी इसे घेरदार बनवा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP