शरारा या अनारकली, हर आउटफिट के साथ मैच करेंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले मांग टीका

मांगटीका आपके लुक को स्टाइलिश बनाने का काम करता है। वहीं अगर आप ईद के मौके पर अपने आउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के मांगटीके का स्टाइल कर सकती हैं।  
image

रमजान के खत्म होने के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाएगा और इस खास मौके पर महिलाएं सुंदर-सुंदर आउटफिट स्टाइल करती हैं साथ ही, इसके साथ पहनने के लिए बेस्ट ज्वेलरी का भी चुनाव करती हैं। वहीं अगर आप ईद के इस खास मौके पर शरारा या अनारकली सूट स्टाइल कर रही है तो, आप ये खूबसूरत डिजाइंस वाले मांग टीका स्टाइल कर सकती हैं। ये मांग टीका आपको लुक को स्टाइलिश और न्यू लुक देने का काम करेंगी।

रोडियम-प्लेटेड मांग टीका

maang tikka latest designs

अगर आप लाइट या डार्क कलर का शरारा और अनारकली सूट स्टाइल कर रही हैं तो, आप इस तरह का रोडियम-प्लेटेड मांग टीका स्टाइल कर सकती हैं। इस रोडियम-प्लेटेड मांग टीके में बेहद ही खूबसूरत स्टोन वर्क किया हुआ है साथ ही, ये राउंड डिजाइन में है। इस तरह का रोडियम-प्लेटेड मांग टीका आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा और इसे आप 300 रुपये में ऑनलाइन या ऑफलाइन इन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं।

डायमंड स्टाइल मांग टीका

maang tikka latest designs (2)

इस तरह का राउंड डिजाइन वाला मांग टीका भी अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस मांग टीका में बेहद ही खूबसूरत डायमंड वर्क किया हुआ है साथ ही, ये भी राउंड स्टाइल में है। इस तरह का डायमंड स्टाइल मांग टीका आप डार्क कलर के शरारा सूट या अनारकली सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और ये आपको 200 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएगा।

शेल डिजाइन मांग टीका

maang tikka latest designs (3)

अगर आप न्यू डिजाइन मांग टीका की तलाश में है तो आप इस तरह का मांग टीका स्टाइल कर सकती हैं। इस मांग टीके में बेहद ही शेल डिजाइन में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत पर्ल और एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। इस तरह का शेल डिजाइन मांग टीका आप लाइट कलर के शरारा और अनारकली सूट के साथ स्टाइल करें और इसे आप 200 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

बीड वर्क मांग टीका

mangtika designs

अगर आप अपने आउटफिट के हिसाब सेमांग टीके का चुनाव करना चाहती हैं तो आप इस तरह के मांग टीका स्टाइल कर सकती हैं। इस मांग टीके में बेहद हो खुबसूरत बीड वर्क किया है और इसे आप आपने आउटफिट के कलर के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं।

यह मांगटिका आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही, ऑनलाइन भी आपको ये मांग टीका 300 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Maang Tikka Designs: पतले फेस पर गजब का लुक देंगे ये मांग टीका डिजाइन, हर इंडियन ऑउटफिट संग करें स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP