Maang Tikka Designs For Slim Face: कहा जाता है बॉडी टाइप के अनुसार स्टाइल किए गए कपड़े, मेकअप और गहने आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं। अन्यथा आपका लुक बेहद अजीब लगता है। ऐसे में हमेशा अपनी बॉडी के अकॉर्डिंग सोच-समझकर ही चीजों का चयन करना चाहिए। तभी हम अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। वहीं ऑउटफिट के संग खूबसूरत ज्वलेरी पेयर करना भी बेहद जरूरी होता है। अगर बात एथनिक वियर की हो, तो उसके साथ एक्सेसरीज का चुनाव भी यूनिक होना चाहिए।
इन दिनों वेडिंग सीजन तो चल ही रहा है। यदि आप भी अपने ऑउटफिट के संग की ज्वेलरी खोज रहीं हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ मांग टीका के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं, जो कि स्लिम फेस के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे। यदि आपका भी चेहरा पतला है, तो आप इन मांग टीका डिजाइन्स से आइडिया लेकर इन्हें अपनी किसी भी इंडियन ड्रेस के संग पेयर कर सकती हैं।
चांद मांग टीका डिजाइन
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि उनका फेस पतला है, तो उसपर बड़ी एक्सेसरीज नहीं सूट करेगी। लेकिन ऐसा सोचना गलत है। स्लिम फेस पर आप इस तरह का चांद मांग टीका डिजाइन एक बार जरूर ट्राई करके देखें। इनको आप साड़ी या लहंगे के संग कैरी करके एकदम जन्नत की अप्सरा दिखेंगी। इस तरह के मांग टीका में आपको कई तरह के लुक मिल जाएंगे। जैसे कुंदन, कलरफुल बीड्स, नगों वाले मांग टीका। ऑनलाइन और ऑफलाइन आप इन्हें दोनों तरह से खरीद सकती हैं।
ओवल शेप मांग टीका
स्लिम फेस के लिए ओवल शेप मांग टीका डिजाइन बेस्ट रहेगा। आप इस तरह के क्रिस्टल स्टोन विद पर्ल लुक वाला भी ट्राई कर सकती हैं। पतले फेस पर ये एलिगेंट लुक देगा। इनको आप डार्क कलर की सिंपल साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। आप चाहे तो इनको आप साड़ी से मैचिंग वाले स्टोन के कलर का भी ले सकती हैं। ये आपको 300 से 1000 रूपये की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।
बोड़ला मांग टीका
वैसे तो बोड़ला मांग टीका डिजाइन राजस्थानी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ लोग पहनते हैं, लेकिन आजकल हर कोई इस डिजाइन को कॉपी कर रहा है। ब्राइडल भी इस तरह के मांग टीका को स्टाइल कर रही हैं। इनको आप गोल के साथ पतले चेहरे पर भी लगा सकती हैं। लहंगों के साथ ये एकदम रॉयल लुक देते हैं। इनको आप हैवी लहंगे के साथ लगाएं।
मिनिमल मीनाकारी मांग टीका
यदि आपको कुछ हैवी एक्सेसरीज कैरी करने का मन नहीं है, तो स्लिम फेस के लिए ऐसे मिनिमल मांग टीका भी बेस्ट ऑप्शन है। इनको आप सूट से लेकर साड़ी और लहंगे हर एथनिक ऑउटफिट के संग कैरी कर सकती हैं। इस तरह के मांग टीका आसानी से टिक भी जाते हैं और बार-बार गिरते नहीं हैं। आप इनको किसी भी लोकल मार्केट से या ऑनलाइन 300 से 800 की रेंज में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें : क्यों दुल्हनों के लिए खास होता है मांग टीका, जानें हिंदू धर्म में क्या है इसका महत्व
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: NVR/Rubans/Kushal's/Rubans/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों