महिलाओं के सजने-संवरने के लिए बहुत सारी ज्वेलरी मार्केट में मिल जाएंगी, मगर चेहरे की कायापलट कर देने वाला मांगटीका सबसे अलग होता है। अगर आपने मांगटीका कैरी नहीं किया है, तो आपका एथनिक लुक अधूरा सा दिखता है। वहीं केवल मांगटीका पहन लेने भर से आपके चेहरे पर वो रौनक आती है, जो महंगे से महंगे मेकअप को करने के बाद भी नहीं आती है।
चांदबाली मांगटीका
चादबालियों का फैशन पुराना जरूर हो गया है, मगर महिलाओं में इसका क्रेज आज भी बरकरार है। इसलिए इसमें आपको ढेरों डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। खासतौर पर अब आपको मांग टीके में भी चांदबाली लुक मिल जाएगा, जो बहुत ही खूबसूरत अंदाज आपको दे सकता है। बाजार में आपको इस तरह के मांगटीके 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगे।
ओवर साइज्ड मांगटीका
ओवर साइज्ड मांगटीका आजकल हॉट ट्रेंड बना हुआ है। इस तरह के मांगटीके को पहनने के बाद आपका पूरा माथा छिप जाएगा। अगर आप लोगों को इस तरह का मांग टीका कैरी करना है तो इसके साथ अन्य ज्वेलरी आइटम लाइटवेट ही पहनें। इससे इन मांगटकों का लुक उभर कर आएगा। बाजार में आपको इस तरह का मांगटीका हैवी और लाइटवेट दोनों ही डिजाइन में मिल जाएगा। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होगी। मात्र 150 रुपये से लेकर आपको 350 रुपये तक में ये मिल जाएंगे।
हाफ मून स्टाइल वाले मांगटीके
हाफ मून स्टाइल वाले मांगटीकों में भी आपकेा बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। इनमें आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन मिलेगी। इन्हें आप हैवी डिजाइनर आउटफिट या फिर लाइटवेट पार्टीवियर आउटफिट्स के साथ भी पहन सकती हैं। आपको बाजार में इस तरह का मांगटीका 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में मिल जाएगा।
सिंगल और मल्टी लड़ वाला मांगटीका
लड़ वाले मांगटीके भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आजकल तो केवल 1 साइड लड़ वाले मांगटीकों का फैशन भी काफी हिट हो रहा है और महिलाएं इसे ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी कैरी कर रही हैं। यह लाइटवेट होते हैं। इसमें आपको मल्टी चेन या हैवी लड़ लगाने का विकल्प भी मिल जाएगा।
कुंदन मांगटीका
कुंदन का काम तो सदियों से महिलाओं का फेवरेट रहा है। आपने कितने भी साधारण कपड़े पहने हों, कुंदन के जेवर पहन कर आप खुद को बहुत ही अच्छा लुक दे सकती हैं। कुंदन का मांगटीका आपको बाजार में बहुत सारी वेराइटी में मिल जाएगा और इसमें आपको डिजाइंस में भी काफी विकल्प देखने को मिलेंगे। आप इसके साथ मांग पट्टी या फिर हेडबैंड भी पेयर अप कर सकती हैं। बाजार में आपको यह 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएगा।
हेडबेंड स्टाइल मांगटीका
हेडबैंड स्टाइल मांगटीका का फैशन तो आजकल काफी लोप्रिय हो रहा है और इसमें आपको बेइंतहा खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। इनके साथ आपको सेट में मांगटीका भी मिल जाएगा और आप खुद भी इन्हें कस्टमाइज करके अपने मन माफिक बना सकती हैं। इन्हें आप लहंगे, साड़ी, सूट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको बाजार में 80 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएगा। मांगटीके के साथ यह आपको 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक मिलेगा।
पोल्की वर्क वाला मांगटीका
पोल्की वर्क बहुत ही खूबसूरत लगता है और आप यदि किसी शादी के फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं, तो आप इस तरह के मांगटीके को आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको बहुत सारी वेराइटी और डिजाइंस मिल जाएंगी। इनमें हैवी और लाइट दोनों तरह की डिजाइंस आती हैं। आपको बाजार में यह 350 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगे।
एंटीक लुक वाला मांगटीका
एंटीक ज्वेलरी आजकल चलन में है और इस तरह की ज्वेलरी में आपको बाजार में बहुत सारे आइटम मिल जाएंगे। सबसे ज्यादा एंटीक ज्वेलरी में नेकलेस, कंगन और इयररिंग्स लोकप्रिय हैं, मगर अब बाजर में एंटीक लुक वाले मांगटीके भी देखे जा रहे हैं। यह आपको बोहिमियन या बंजारा लुक देते हैं। आप इन्हें नॉन ट्रेडिशनल और इंडोवेस्टर्न लुक के साथ कैरी करके अतरंगी अंदाज पा सकती हैं। बाजार में आपको यह मांगटीका 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में मिल जाएगा।
झूमर स्टाइल मांगटीका
आमतौर पर आपने मुस्लिम ब्राड्स को झूमर मांगटीका में देखा होगा। वेब सीरीज 'हीरा मंडी' के आने के बाद इस तरह का मांगटीका काफी फेमस हो रहा है। इसमें आपको हैवी डिजाइंस ही देखने को मिलेंगी। इसमें हैवी झूमर स्टाइल मांगटीका हेाता है और साथ में पाशा भी होता है। इससे आपका माथा पूरा भर जाता है और चेहरे का लुक बहुत अच्छा आता है। आपको बाजार में दोनों की सेट मिल जाएगी। इनकी कीमत बाजार में 250 रुपये से लेकर 700 रुपये तक हो सकती है।
माथा पट्टी स्टाइल मांगटीका
माथा पट्टी स्टाइल मांगटीका में आजकल काफी डिजाइंस मार्केट में उपलब्ध हैं। इस तरह का मांगटीका आपको हैवी और लाइट, दोनो तरह की डिजाइंस में मिल जाएगा। इन्हें ब्राइड्स भी पहन सकती हैं और ब्राइडमेड्स भी इस तरह के मांगटीका को कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको मोती, कुंदन, पोलकी और जरकन, हर तरह का काम मिल जाएगा। इसमें माथा पट्टी भी होगी, जिसे आप बालों की आउटलाइन के साथ ले जाते हुए बालों में पीछे की ओर बॉब पिन से फिक्स कर सकती हैं। आपको ऐसा मांगटीका बाजार में 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक मिल जाएगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों