लोहड़ी के त्योहार पर हर कोई अलग-अलग तरह के कपड़ों को स्टाइल करके इसे मनाते हैं। कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जो अपने लिए अलग-अलग डिजाइन वाले सूट को वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप एक्ट्रेस शहनाज गिल के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई सारी तस्वीरें ऐसी हैं, जिसमें उन्होंने एथनिक आउटफिट को स्टाइल किया है। आप भी इनकी तस्वीरों से आइडिया ले सकती हैं, ताकि आप अच्छी नजर आएं।
वेलवेट सूट करें स्टाइल
View this post on Instagram
लोहड़ी के खास मौके पर आप वेलवेट के सूट को वियर कर सकती हैं। वेलवेट से टू पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इन्हें पहनने के बाद ठंड भी कम लगती है। इसमें उन्होंने एम्ब्राइडरी वर्क वाले सूट को वियर किया है। इसमें वो सुंदर नजर आ रही हैं। आप भी मार्केट से इस तरह के सूट 1,500 से 2,000 रुपये में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको इसके साथ ज्यादा एक्सेसरीज स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मैटेलिक साड़ी करें वियर
आप लोहड़ी के मौके पर साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी नजर आएगी। साथ ही, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें किसी तरह के कोई वर्क नहीं हुआ है। साथ ही, इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी को भी वियर नहीं किया है। इससे लुक अच्छा नजर आ रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी को पहनकर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Silk Saree Designs: पोंगल पर स्टाइल करें सिल्क साड़ी के ये ट्रेंडिंग डिजाइन, देखें तस्वीरें
कलीदार सूट करें स्टाइल
View this post on Instagram
शहनाज गिल की तरह आप भी कलीदार सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपका लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी। इसमें हैवी एम्बाइडरी वर्क किया गया है। इससे सूट लुक अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। इसके साथ दुपट्टे पर भी हैवी वर्क किया गया है। साथ ही, इसके साथ हेयर स्टाइल और मेकअप पर काम किया गया है। इससे लुक और भी अच्छा नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें: Salwar Suit Sewing Tips: कलीदार सूट में पाना चाहती हैं परफेक्ट फिटिंग तो इन बातों को न करें नजरअंदाज
लोहड़ी के मौके पर स्टाइल करें ये सूट। इससे लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका लुक इन एथनिक आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram/ Shehnaaz gill
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों