कलीदार सूट सेट हमेशा से भारतीय महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं, खासतौर पर अपने ग्रेस और रॉयल लुक की वजह से कलीदार सूट सेट को किसी भी अवसर पर पहन कर आप अपने अंदाज में खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।बेस्ट बात तो यह है कि आप कलीदार सूट सेट को तरह-तरह से स्टाइल कर सकती हैं और बेस्ट लुक पा सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप कलीदार सूट को सही तरीके से स्टाइल करें, तो आप सेलिब्रिटी जैसा आकर्षक लुक पा सकती हैं।
आज के दौर में अक्सर ही आपको सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के कलीदार सूट सेट्स में नए-नए लुक्स देखने को मिलते होंगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ कलीदार सूट सेट्स के डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें आप अलग-अलग अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं और बहुत अच्छा पार्टी लुक पा सकती हैं। आइए कुछ ऐसे ही लुक्स देखेते हैं और उन्हें और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग तरीके से स्टाइल करने के टिप्स जानते हैं।
1. अंगरखा स्टाइल कलीदार सूट सेट
अंगरखा स्टाइल हमेशा से एक क्लासिक और रॉयल डिजाइन माना गया है। कलीदार सूट को अंगरखा स्टाइल एक नया ट्विस्ट देता है। इस तरह के सूट सेट्स में साइड में बंद होने वाला डिज़ाइन होता है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है। आप इसे ब्राइट रंगों और जटिल कढ़ाई वाले कपड़ों में चुन सकती हैं। वेसे आजकल साइड की जगह सेंटर में भी डोरी दी जाती है, जो आपके कलीदार सूट सेट को बहुत ही अलग अंदाज देती है।
कैसे स्टाइल करें:
- इसे पर्ल या सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहनें।
- मेकअप को सटल और हेयरस्टाइल को बन में रखें।
- इस स्टाइल को आप शादी, फेस्टिवल या फॉर्मल फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं।
2. फ्लोरलेंथ स्टाइल कलीदार सूट सेट
फ्लोरलेंथ कलीदार सूट सेट्स लंबे गाउन की तरह दिखते हैं और इनका लुक आपको एक मॉडर्न प्रिंसेस जैसा महसूस कराता है। आपको इसमें एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप इन्हें चूड़ीदार सलवार या फिर प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। यह डिज़ाइन हर तरह के बॉडी शेप पर अच्छा लगता है और इसे पहनने से आपका कद भी लंबा दिखता है।
कैसे स्टाइल करें:
- इस तरह के सूट को आप स्टेटमेंट नेकपीस और झुमकों के साथ पेयर करें।
- जूतियों की जगह हाई हील्स पहनें।
- हेयरस्टाइल में आप खुले बाल या हल्के वेव्स का चयन कर सकती हैं।
3. पैनल्ड कलीदार सूट सेट
पैनल्ड कलीदार सूट सेट्स उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं जो स्लिम और लंबा लुक चाहती हैं। इसमें कपड़े के अलग-अलग पैनल्स होते हैं, जो सूट को वॉल्यूम देते हैं और इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। यह स्टाइल शादी या किसी भव्य कार्यक्रम के लिए परफेक्ट है।
कैसे स्टाइल करें:
- इस स्टाइल को ड्यूल-टोन दुपट्टे और भारी कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ पेयर करें।
- कानों में छोटे झुमके और हाथ में चूड़ियों का चयन करें।
- हेयरस्टाइल में स्लीक पोनीटेल या बन ट्राई करें।
4. फ्रॉक स्टाइल कलीदार सूट सेट
फ्रॉक स्टाइल कलीदार सूट सेट्स का लुक थोड़ा वेस्टर्न टच देता है। यह स्टाइल युवा लड़कियों और महिलाओं के बीच बहुत पॉपुलर है। इन सूट सेट्स को फॉर्मल और कैजुअल दोनों मौकों पर पहना जा सकता है।
कैसे स्टाइल करें:
- इसे बेल्ट के साथ पेयर करें ताकि आपकी वेस्टलाइन को हाईलाइट किया जा सके।
- हल्के गहनों और क्लच बैग के साथ इसे स्टाइलिश लुक दें।
- खुले बालों या मेसी बन के साथ इसे पहनें।
5. फ्रंट स्लिट कट कलीदार सूट सेट
फ्रंट स्लिट कट कलीदार सूट सेट मॉडर्न महिलाओं के लिए एक शानदार विकल्प है। यह स्टाइल एथनिक और वेस्टर्न का एक बेहतरीन फ्यूजन है। इसे प्लाजो, स्ट्रेट पैंट्स या लेगिंग्स के साथ पहना जा सकता है।
कैसे स्टाइल करें:
- इसे स्टेटमेंट ईयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ पेयर करें।
- मेकअप में स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स का चयन करें।
- इस स्टाइल को पार्टी या फेस्टिवल दोनों में कैरी कर सकती हैं।
वर्तमान समय में कलीदार सूट सेट्स अपनी यूनिक डिजाइन और स्टाइल की वजह से हर महिला के वार्डरोब का हिस्सा होने ही चाहिए। यह पहनने में न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि इनकी वर्सेटाइल डिजाइंस आपको हर मौके पर एक अलग और आकर्षक लुक देती है।
तो अगली बार जब आप कलीदार सूट खरीदने जाएं, तो ऊपर दिखाई गई किसी एक डिजाइन को जरूर ट्राई करें और अपने एथनिक लुक को नया अंदाज दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों