साड़ी का ब्लाउज अगर ट्रेंडी हो, तो पूरा लुक बदल जाता है। इसलिए हम सभी को साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज के डिजाइन पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। वैसे तो मार्केट में कई तरह के ब्लाउज मौजूद हैं, लेकिन आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइंस तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
ये डिजाइन न केवल मॉडर्न लुक देते हैं, बल्कि पारंपरिक साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी साबित होते हैं। अगर आप अपने एथनिक वियर में कुछ नया और ट्रेंडी जोड़ना चाहते हैं, तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत और आकर्षक ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइंस के बारे में-
बेसिक ऑफ शोल्डर ब्लाउज
यह डिजाइन बहुत ही आसान क्लासिक ऑफ शोल्डर स्टाइल है। इसमें शोल्डर के ऊपर कोई कपड़ा नहीं होता, जिससे कंधों का हिस्सा खूबसूरती से उभर कर आता है। यह डिजाइन मॉडर्न और एलिगेंट लुक के लिए परफेक्ट माना जाता है। इसे साड़ी, लहंगा या स्कर्ट के साथ पेयर कर आप एक शानदार लुक पा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Old Long Skirt To lehenga: नहीं खरीदना पड़ेगा नया लहंगा, पुरानी सिंपल कॉटन स्कर्ट को डांडिया नाइट के लिए इस तरह दें गुजराती लुक
रफल ऑफ शोल्डर ब्लाउज
हर साल रफल डिजाइन ट्रेंड में रहता है। इस साल भी काफी ट्रेंड में है, जिसे कई चीजों के साथ वियर किया जाता है। बता दें इस ब्लाउज में ऑफ शोल्डर के साथ रफल्स या फ्रिल्स जोड़ी जाती हैं, जिससे ब्लाउज को एक ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक मिलता है। इस डिजाइन को किसी भी फंक्शन या पार्टी में पहनकर आप सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं।
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
अगर पको पूरी तरह से ऑफ शोल्डर डिजाइन पसंद नहीं आता, तो कोल्ड ल्डर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हल्का कट होता है, जिससे आपकी स्किन थोड़ी दिखती है और ब्लाउज को एक मॉडर्न टच मिलता है। यह डिजाइन पारंपरिक और आधुनिक फैशन का बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
एंब्रॉयडरी ऑफ शोल्डर ब्लाउज
अगर आप अपने ब्लाउज में थोड़ा भारी काम पसंद करती हैं, तो एंब्रॉयडरी ऑफ शोल्डर ब्लाउजआपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। इसमें खूबसूरत कढ़ाई और डिजाइन होते हैं, जो ब्लाउज को एक रिच और एथनिक लुक देते हैं। इसे शादी या किसी खास अवसर पर पहनकर आप एक रॉयल लुक पा सकते हैं।
केप स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज
यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो थोड़ा ड्रामेटिक और इनोवेटिव लुक चाहती हैं। केप स्टाइल में ब्लाउज के ऊपर एक केप जैसी स्टाइल दी जाती है, जिससे ब्लाउज को एक खास और यूनिक टच मिलता है। यह डिजाइन साड़ी या लहंगे के साथ पहनने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
इसे जरूर पढ़ें-Deep Neck Saree Blouse Designs: मात्र 500 रुपये में सिलवाएं डीप नेक ब्लाउज की ये डिजाइंस, सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेगा आपका लुक
ऑफ शोल्डर बेल स्लीव्स ब्लाउज
बेल स्लीव्स डिजाइन पिछले कुछ समय से काफी ट्रेंड में है। इस डिजाइन में स्लीव्स के नीचे की तरफ चौड़ी बेलनुमा स्टाइल दी जाती है, जिससे ब्लाउज को एक रेट्रो लुक मिलता है। इसे साड़ी या स्कर्ट के साथ पहनकर आप विंटेज और ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।
शियर ऑफ शोल्डर ब्लाउज
अगर आप कुछ सेक्सी और स्लीक पहनना चाहते हैं, तो शियर ऑफ शोल्डर ब्लाउज एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें ब्लाउज का कुछ हिस्सा ट्रांसपेरेंट होता है, जो लुक को सॉफ्ट और सेक्सी बनाता है। इसे खासतौर पर पार्टी या इवेंट्स के लिए चुना जा सकता है।
तो अपने स्टाइल को अपग्रेड करने के लिए आज ही इन डिजाइन को अपनाएं और एक सेलिब्रिटी जैसा लुक प्राप्त करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों