बदलते दौर में आजकल बॉडी शेप के अनुसार स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए। वहीं सूट हो या साड़ी लगभग सभी तरह की आउटफिट्स में नेकलाइन का अहम रोल होता है और नेकलाइन को चुनते समय आपको अपनी गर्दन की शेप का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि पहना हुआ आउटफिट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकें।
किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम कई तरह से उसे स्टाइल करते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एलिगेंट लुक पाने के लिए नेकलाइन के डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।
ब्रालेट स्टाइल नेकलाइन
View this post on Instagram
सिंपल और बोल्ड नेकलाइन पहनना पसंद है तो इस तरह का स्लीवलेस नेकलाइन बनवा सकती हैं। बता दें कि इस तरह के स्वीट हार्ट नेक लाइन और ब्रालेट डिजाइन के ब्लाउज आपको काफी एलिगेंट और बोल्ड लुक देने में सहायता करेंगे। इस तरह की नेकलाइन आप ट्रेडिशनल वियर से लेकर वेस्टर्न वियर तक के साथ बनवा सकती हैं।
टर्टल नेकलाइन
View this post on Instagram
टर्टल नेक डिजाइन आपकी गर्दन के एक्स्ट्रा फैट या चौड़ेपन को छिपाने में काम आएगी। इसके अलावा यह आपकी ब्रेस्ट को भी परफेक्ट शेप देने में मदद करेगी। इस तरह के डिजाइन आपकी ब्रेस्ट के साथ-साथ नेक को परफेक्ट तरीके से डिफाइन करने में सहायता करेंगे।
हॉल्टर नेकलाइन
View this post on Instagram
हॉल्टर नेक में आपको कई अन्य डिजाइंस जैसे बैकलेस, डोरी डिजाइन वाले कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं अगर आप भी सिंपलहॉल्टर नेक डिजाइननहीं पहनना चाहती हैं तो इसमें आप गले पर इस तरह से कट वर्क करवा सकती हैं और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन के साथ आप अन्दर की ओर कप्स भी लगवा सकती हैं ताकि आपकी ब्रेस्ट को एक परफेक्ट शेप मिलने में मदद हो पाए।इसे भी पढ़ें :चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब
सिंगल शोल्डर स्टाइल नेकलाइन
View this post on Instagram
इस तरह की नेकलाइन आपकी गर्दन लम्बी नजर आती है और आपके शोल्डर को स्टेटमेंट लुक मिलने में मदद मिलती है। अगर आप इस तरह का ब्लाउज या शर्ट बनवा रही हैं तो आप प्रिंटेड डिजाइन के फैब्रिकका इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो गले में लॉकेट स्टाइल नेकपीस पहन सकती हैं।
अगर आपको एलिगेंट लुक पाने के लिए नेकलाइन के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों