नवरात्रि आने में अब एक महीना भी नहीं बचा है। इस नवरात्रि अगर आपको भी डांडिया नाइट में हिस्सा लेना है, तो जाहिर है कि आपने भी अभी से सोचना शुरू कर दिया होगा कि इस अवसर पर आप अपनी सहेलियों और भीड़ से कैसे अलग नजर आ सकती हैं। डांडिया नाइट के मौके पर लहंगा पहना बहुत ही कॉमन च्वाइस हो सकती है, मगर अपने लहंगे को क्रिएटिव बनाकर आप लोगों की वाहवाही लूट सकती हैं। वैसे तो इस अवसर के लिए बाजार में लहंगों की इतनी वेराइटी आ जाती है कि किसी एक का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है, मगर आप चाहें तो अपनी पुरानी लॉन्ग कॉटन स्कर्ट से एक सुंदर सा गुजराती लहंगा तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप किसी लोकल टेलर की मदद ले सकती हैं या खुद भी इस क्रिएटिविटी का अंजाम दे सकती हैं।
चलिए आज हम आपको एक डीआईवाई (DIY) तरीका बताएंगे, जिससे आप घर पर अपनी पुरानी स्कर्ट से गुजराती लहंगा तैयार कर सकती हैं।
1. गोटे की सजावट
अपनी पुरानी स्कर्ट को नया रूप देने के लिए चमकदार गोटे, फैंसी फैब्रिक टेप या जरी की लेस का आप इस्तेमाल कर सकती हैं। गोटे का काम स्कर्ट को एक पारंपरिक लुक देने में मदद करेगा। गोटे की सजावट करने के लिए, स्कर्ट की हेमलाइन, पोकेट्स या कहीं भी जहां आपको लगता है कि सजावट की जा सकती है, वहां आप लगा सकती हैं। अगर आपकी स्कर्ट में कलियां बनी हुई है तो आप वहां भी गोटे का काम कर सकती हैं। गोटे को आप सुई-धागे से स्टिच भी कर सकती हैं और फैब्रिक ग्लू से चिपका भी सकती हैं। यह आपकी स्कर्ट को न केवल सुंदर बनाएगा बल्कि उसे पारंपरिक लहंगा जैसा लुक भी देगा।
2. मिरर वर्क का प्रयोग
गुजराती लहंगों में अक्सर मिरर वर्क देखा जाता है। आप अपनी पुरानी स्कर्ट पर भी यह काम कर सकती हैं। इससे आपकी स्कर्ट को स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक मिलेगा। आप अपनी स्कर्ट पर छोटे-छोटे मिरर पैचेस या मिरर वर्क कर सकती हैं। इन मिरर पैचेस को स्कर्ट के विभिन्न हिस्सों पर, जैसे कि कमर की गोलाई या स्कर्ट के बॉर्डर पर अच्छे से स्टिच करें। यह न केवल स्कर्ट को एक पारंपरिक और चमकदार लुक देगा बल्कि डांडिया नाइट में आपको आकर्षण का केंद्र बनाएगा।
3. गुजराती कढ़ाई का उपयोग
गुजराती कढ़ाई स्कर्ट को एक पारंपरिक लुक देने में सहायक हो सकती है। अगर आप कढ़ाई में निपुण हैं तो यह काम आप खुद भी कर सकती हैं। हालांकि, आपको बाजार में बहुत सारे कारीगर मिल जाएंगे, जो आपकी स्कर्ट पर कढ़ाई का काम कर सकते हैं। आप अपनी स्कर्ट पर कढ़ाई का काम करके उसे और अधिक खूबसूरत बना सकती हैं। कढ़ाई के लिए, आप विभिन्न रंगों के धागों का उपयोग कर सकती हैं और स्कर्ट पर फूल की बेल और ज्योमैट्रिक आकृतियां बनवा सकती हैं। इससे आपकी स्कर्ट हैवी भी नजर आने लगेगी।
4. टाई एंड डाई तकनीक
टाई एंड डाई एक रंगाई की तकनीक है जो आपकी स्कर्ट को एक नया और आकर्षक लुक दे सकती है। इस तकनीक से आप अपनी पुरानी स्कर्ट पर नए रंगों और डिजाइन के पैटर्न बना सकती हैं। यदि यह आर्ट आपको आती है तो आप खुद ही घर पर यह काम कर सकती हैं या फिर किसी पेशेवर से भी करा सकती हैं। स्कर्ट पर टाई एंड डाई करने से वह एकदम नई और आकर्षक लगने लगेगा, जो डांडिया नाइट के लिए एकदम परफेक्ट होगा।
5. पैच वर्क से स्कर्ट को नया लुक
पैच वर्क एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपनी पुरानी स्कर्ट को नया और फैशनेबल लुक दे सकते हैं। आप विभिन्न रंगों और डिजाइन के पैचेस को अपनी स्कर्ट पर जोड़ सकती हैं। ये पैचेस स्कर्ट के किसी भी हिस्से पर लगाए जा सकते हैं, जैसे कि बॉर्डर, हेमलाइन या सेंटर में। पैच वर्क स्कर्ट को एक आधुनिक और ट्रेडिशनल लुक देगा, जिससे आपकी स्कर्ट गुजराती लहंगे में कनवर्ट होकर बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेगी।
6. स्कर्ट को स्टाइल करें
अब जब आपने अपनी स्कर्ट को नया लुक दे दिया है, तो उसे सही तरीके से स्टाइल करना भी जरूरी है। एक पारंपरिक गुजराती लहंगे की तरह दिखाने के लिए, स्कर्ट को एक सुंदर ब्लाउज या चोली के साथ पहनें। इस ब्लाउज को भी पारंपरिक गुजराती डिजाइन में बनवाएं, इसमें आप हैवी लटकन भी लगवा सकती हैं।
7. गुजराती ज्वेलरी पहनें
अपनी गुजराती लहंगे में कनवर्ट हुई स्कर्ट को पूरी तरह से परफेक्ट बनाने के लिए, सही ज्वेलरी पहनना न भूलें। पारंपरिक गुजराती ज्वेलरी का चयन करें, जो आपकी स्कर्ट और ब्लाउज के साथ मेल खाती हो। आप एक सुंदर चोकर, बड़े झुमके और नथ का चयन कर सकती हैं। ये ज्वेलरी न केवल आपकी स्कर्ट के लुक को बढ़ाएगी बल्कि आपको एक पूर्ण गुजराती लुक का अहसास भी कराएगी।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके, आप अपनी पुरानी स्कर्ट को एक नए और खूबसूरत गुजराती लहंगे में बदल सकती हैं। यह न केवल आपके फैशन को नया और अनोखा रूप देगा बल्कि आपकी क्रिएटिविटी और कुशलता को भी दर्शाएगा। इस नवरात्रि, डांडिया नाइट में अपनी अनोखी और सुंदर स्कर्ट के साथ सबका ध्यान आकर्षित करें और अपने त्योहार को खास बनाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों