herzindagi
maang tikka for chubby face

आपके लुक को और खास बनाएंगे मांगटीके के ये ट्रेंडी डिजाइन्स, जरूर करें ट्राई

मांग टीके के इन लेटेस्ट डिजाइन्स के बारे में जानकर आप इन्हें जरूर खरीदना चाहेंगी। चलिए बताते हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी मांग टीका डिजाइन्स के बारे में जो आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे।
Editorial
Updated:- 2023-04-21, 17:22 IST

मांग टीके के कई पैटर्न और डिजाइन आजकल ट्रेंड में हैं। मांग टीके को माथा पट्टी या शीश पट्टी के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। आप किसी भी एथनिक या इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ मांग टीके को स्टाइल कर सकती हैं। मांग टीके का चुनाव आपकी ड्रेस, ओकेजन और फेस कट के हिसाब से किया जाना चाहिए। सेलेब्स भी अक्सर अलग-अलग पैटर्न के मांग टीको के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। मार्केट में कई पैटर्न और स्टाइल के मांग टीके आपको मिल जाएंगे जो ट्रेंडी भी होते हैं और जिन्हें आप अपने बजट में खरीद भी सकती हैं। मांग टीका लगाकर आप अपने पूरे लुक को बदल सकती हैं। अगर आप किसी खास ओकेजन के लिए मांग टीका लेना चाहती हैं और इस सोच में हैं कि किस तरह का मांग टीका आजकल चलन में है, किस तरह का मांगटीका आपकी ड्रेस और फेस को सूट करेगा तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। मांग टीके के लेटेस्ट पैटर्न्स और स्टाइल करने के तरीकों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

शीश पट्टी के साथ मांग टीका

latest maang tikka designs inspired by celebrities

मांग टीके का ये स्टाइल आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। मोतियों वाली शीश पट्टी मांगे टीके के साथ काफी अच्छी लगती है। ये आपको एलीगेंट लुक देती है। माथा पट्टी और शीश पट्टी में काफी अंतर होता है। माथा पट्टी माथे के पास लगाई जाती है और शीश पट्टी बीच सिर पर लगाई जाती है। शीश पट्टी और माथा पट्टी दोनों के ही कई विकल्प मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी चॉइस से स्टाइल कर सकती हैं। मल्टी लेयर शीश पट्टी भी काफी अच्छी लगती है। चांद डिजाइन माथा पट्टी भी काफी अच्छी लगती है। (बॉलीवुड डिजाइन वाले मांग टीका)

हैवी मांग टीका

maang tikka for broad forehead

चौड़े माथे के लिए इस तरह का हैवी मांग टीका काफी अच्छा लगता है। इस तरह के मांग टीके चांदबालियों के साथ स्टाइलिश लगते हैं। कुंदन और मोती वाले मांग टीके एलीगेंट होते हैं। इस तरह के मांग टीके मार्केट में आसानी से आपको 200-500 रूपये में मिल जाएंगे। कंट्रास्ट कलर या मल्टी कलर में ऐसे मांग टीके बहुत जंचते हैं। (चौड़े माथे के लिए मांग टीके के डिजाइन)

यह भी पढ़ें- कानों को बिना नुकसान पहुंचाएं इन अमेजिंग टिप्स से करें हैवी इयररिंग्स को कैरी

सिंपल मांग टीका

maang tikka according to face shapes

अगर आप हैवी मांग टीका नहीं कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का सिंपल मांग टीका आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस मांग टीके को इंडो-वेस्टर्न या सिंपल ड्रेसेज के साथ स्टाइल किया जा सकता है। डायमंड शेप के इस तरह के मांग टीके ओवल फेस पर अच्छे लगते हैं। कुंदन, मोती या फिर स्टोन मांग टीके से अगर आप बोर हो चुकी हैं तो कुछ डिफरेंट लुक के लिए इस तरह के मांग टीके को ट्राई जरूर कीजिए।

यह भी पढ़ें- बालों में इस तरह लगाएं गुलाब, बदल जाएगा पूरा लुक

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।