herzindagi
atest golden lehenga image

ट्रेंड में है 'गोल्डन लहंगे' की ये डिजाइंस, सहेली की शादी में आप भी कर सकती हैं ट्राई

गोल्‍डन कलर के लहंगे में बेस्‍ट लुक पाने के लिए आप भी जरूर फॉलो करें ये फैशन टिप्‍स। 
Editorial
Updated:- 2022-11-16, 12:32 IST

त्‍योहारों का मौसम हो या फिर शादी-विवाह का सीजन, लेडीज एथनिक आउटफिट की बात आती है तो लहंगे का नाम लिस्‍ट में अव्‍वल होता है। लहंगे से केवल अच्‍छा लुक ही नहीं मिलता है बल्कि लहंगा हम महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाता है और हममें आत्‍मविश्‍वास भी जगाता है।

जाहिर है, इस वेडिंग सीजन आपको भी किसी न किसी शादी में शामिल होना होगा। खासतौर पर शादी अगर आपकी सहेली की है, तो आपने कुछ खास तैयारियां भी की होंगी। अगर अब तक आपने शादी के लिए आउटफिट का सलेक्‍शन नहीं किया है और आप सहेली की शादी में लहंगा पहनना चाहती हैं, तो आप हम आपको लहंगे में चल रहे लेटेस्‍ट ट्रेंड के बारे में बताएंगे।

लेटेस्‍ट ट्रेंड की बात की जाए तो आजकल गोल्‍डन कलर के लहंगे काफी फैशन में हैं। गोल्‍डन कलर वैसे भी एथनिक लुक में चार-चांद लगा देता है। ऐसे में करेंट लहंगा ट्रेंड को देखा जाए तो बहुत सी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को गोल्‍डन वर्क वाले लहंगे में देखा जा चुका है।

लिहाजा, यह ट्रेंड अब हम जैसी आम महिलओं के बीच भी लोकप्रीय हो रहा है। इसलिए अगर आप भी अपनी दोस्‍त की शादी में गोल्‍डल लहंगा पहनकर सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं, तो चलिए हम आपको गोल्‍डन कलर लहंगे की कुछ झलक दिखाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ब्राइडल लहंगे के ये डिजाइंस हैं ट्रेंडिंग

latest golden lehenga looks and style tips

माधुरी दीक्षित का लहंगा

  • इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर फाल्‍गुनी शेन पिकॉक का आइवरी गोल्‍ड कलर का लहंगा पहना है। दिखने में यह बेहद लाइटवेट लग रहे इस लहंगे से मिलता हुआ लहंगा आप भी अपने लिए खरीद सकती हैं।
  • आजकल लाइटवेट लहंगे पर सीक्‍वेंस वर्क बहुत पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी गोल्‍डन सीक्‍वेंस वर्क वाला लहंगा लेती हैं, नाइट के साथ-साथ डे वेडिंग पार्टी में भी उसे पहन सकती हैं।
  • लहंगे पर हैवी गोल्‍डन गोटा वर्क भी इस वक्‍त काफी ट्रेंड में है और यह लाइट वेट लहंगे को भी हैवी लुक देता है।
  • इस तरह के लहंगे के साथ आप स्‍लीवलेस या लॉन्‍ग स्‍लीव्‍ज कैसी भी चोली पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ऑरेंज लहंगे में दिखेंगी कमाल, अपनाएं ये फैशन टिप्स

View this post on Instagram

A post shared by Tarun Tahiliani (@taruntahiliani)

अनन्‍या पांडे का लहंगा

  • इस तस्‍वीर में अनन्‍या पांडे ने फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया हुआ आइवरी गोल्‍डन लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे के साथ उन्‍होंने क्रिस-क्रॉस स्‍टाइल वाला ब्‍लाउज कैरी किया है, जो उन्‍हें बेहद स्‍टाइलिश लुक दे रहा है। अगर आप भी सहेली की शादी में एथनिक मगर स्‍टाइलिश लुक चाहती हैं, तो सिंपल लहंगे के साथ डिजाइनर चोली कैरी कर सकती हैं।
  • अनन्‍या पांडे का लहंगा काफी हैवी नजर आ रहा है क्‍योंकि इस पर कट दान वर्क के साथ ही स्‍वरोस्‍की वर्क भी किया गया है। वैसे आप अगर थोड़ा हैवी लहंगा कैरी कर सकती हैं, तो आजकल यह दोनों ही वर्क काफी चलन में हैं और आपको इन दोनों ही वर्क में लहंगे की अच्‍छी वैरायटी देखने को मिल सकती है।
  • अगर आपको इंडो-वेस्‍टर्न लुक चाहिए तो आप किसी प्रिंटेड और लाइटवेट फैब्रिक में भी इस तरह का स्‍टाइलिश लहंगा किसी अच्‍छे लोकल दर्जी से स्टिच करा सकती हैं।

golden lehenga looks

दीपिका पादुकोण को लहंगा

  • फैशन डिजाइन मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किए लहंगे हमेशा ही बेहद खास होते हैं। इस तस्‍वीर में दीपिका पादुोण ने जो गोल्‍ड प्‍लैटिनम वर्क वाला लहंगा पहना है, उसमें भी बेहद खूबसूरत काम किया गया है। अगर आप हैवी लहंगे की तलाश में है तो केप ब्‍लाउज के साथ हैवी एम्‍ब्रॉयडरी और सीक्‍वेंस वर्क वाला लहंगा पहन कर आप भी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से मिलता-जुलता लुक पा सकती हैं।
  • वैसे इस तरह के हैवी लहंगे आप नाइट वेडिंग पार्टी में कैरी करती हैं, तो ज्‍यादा अच्‍छे लगते हैं। वैसे आप अगर केप ब्‍लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो स्‍लीवलेस चोली के साथ आप डिजाइनर नेट का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के हैवी लहंगे के साथ लाइटवेट ज्‍वेलरी कैरी करें, इससे आपके लहंगे का लुक खिलकर आएगा।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करके बताएं और हरजिंदगी के साथ जुड़े रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।