Frill Work Blouse : पाना चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो फ्रिल वर्क ब्लाउज को ऐसे करें डिजाइन

ब्लाउज बनवाते समय अक्सर महिलाएं डिजाइन के लिए इंटरनेट की मदद लेती हैं।

frill work designs

आजकल की महिलाएं फैशन ट्रेंड्स और लेटेस्ट डिजाइन को बेहद अच्छे तरीके से समझती हैं तथा नए से नए वैरायटी की वे पूरी जानकारी भी रखती हैं। बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो महिलाएं इसके लिए अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज करना पसंद करती हैं। आजकल फ्रिल वर्क का चलन महिलाओं में देखने को काफी मिल रहा है।

महिलाएं जमकर इसे तरह-तरह से डिजाइन करना पसंद कर रही हैं। अगर आप भी कुछ यूनिक और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आप भी इन डिजाइंस से इंस्पायर हो कर अपने ब्लाउज को तरह-तरह से स्टाइल कर सकें और दिख सके बेहद यूनिक और स्टाइलिश।

सिंगल शोल्डर दिखेगा यूनिक

single shoulder frill design

  • अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के डिजाइन को चुन सकती हैं।
  • ऐसा ब्लाउज आप इंडो-वेस्टर्न लुक में स्टाइल कर सकती हैं।
  • इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ज्वेलरी के लिए स्टड इयररिंग्स को चुनें।
  • साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप मेसी बन को चुन सकती हैं।
  • ऐसा करने से ब्लाउज का लुक बेहद खूबसूरती के साथ हाइलाइट होगा।
इसे भी पढ़ें :Saree Designs : देखने में सुन्दर लेकिन दाम में सस्ती हैं ये साड़ियां, करवा चौथ के लिए करें ट्राई

ये भी काफी स्टाइलिश

unique frill work
  • अगर आप स्लीव्स और नैक लाइन के अलावा फ्रिल को शामिल करना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरीके से अपने ब्लाउज के नीचे की और डिजाइन बनवा सकती हैं।
  • इसके लिए आप नेट के फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
  • ऐसा करने से इस डिजाइन की फिनिशिंग काफी अच्छे से नजर आएगी।
  • आप चाहे तो गोटा-पट्टी या पाइपिंग भी लगवा कर इसे और ज्यादा हैवी करवा सकती हैं।

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ

frill work on sleeveless blouse
  • अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरीके से नेट के फ्रिल वर्क को डिजाइन कर सकती हैं।
  • बता दें कि आप ऐसा डिजाइन इंडो-वेस्टर्न से लेकर सिंपल साड़ी तक के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • फ्रिल के लिए आप नेट का इस्तेमाल करें।
  • साथ ही ब्लाउज के लिए आप साटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ऐसा करने से आपको काफी क्लासिक लुक मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें :Old Saree Reuse: मम्मी की पुरानी साड़ी से बनाई जा सकती हैं ये क्लासी कुर्तियां, जानिए कैसे

नेक डिजाइन के लिए

frill work on neck
  • आप अगर केवल नेक पर फ्रिल वर्क चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।
  • इसके लिए आप नत के कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • साथ ही फ्रिल को आप डबल लेयर का करवाएं ताकि लुक बेहतर नजर आए।

इसी के साथ अगर आपको फ्रिल वर्क को ब्लाउज में डिजाइन करने की टिप्स और डिजाइन पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP