आए दिन ट्रेंड बदल रहे हैं। ऐसे में कई बार हम और आप कई तरह के बदलाव अपने लुक में करना पसंद करते हैं। वहीं वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। लेटेस्ट आउटफिट की बात करें तो आजकल फ्रिल वाले लहंगे को काफी पसंद किया जा रहा है। आप और हम इसे तरह-तरह से इसे स्टाइल भी करते हैं।\
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं फ्रिल या रफल वाले लहंगे के लेटेस्ट डिजाइन। साथ ही बताने वाले हैं उन लहंगे से जुड़ी स्टाइलिंग टिप, जिससे आपका लुक दिखेगा अप टू डेट।
नेट फ्रिल लहंगा
आजकल फ्रिल को अलग-अलग स्टाइल से कस्टमाइज किया जा रहा है। इसमें पतली लेयर से फ्रिल बनाई गई है। अगर आपका कद कम है तो आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं। वैसे तो यह एक डिजाइनर लहंगा है, लेकिन आपको इससे मिलता-जुलता लहंगा करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। HZ Tip : आप चाहे तो ऐसे लहंगे के साथ बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए स्टोन या डायमंड वर्क को चुनें। (नो ज्वेलरी साड़ी लुक के डिजाइंस)
फ्रिल ब्लाउज के साथ लहंगा
अगर आप मॉडर्न स्टाइलिंग को फॉलो करती हैं तो इस तरीके के ऑउटफिट आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। बता दें कि आप इसके साथ बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल या हाफ पोनीटेल को चुनें। इस तरीके का लहंगा आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।HZ Tip : लुक को कंप्लीट करने के लिए आप चाहे तो ब्रेसलेट को कैरी कर सकती हैं। इस तरीके का ऑउटफिट लंबी कद के बॉडी टाइप पर बेस्ट लगता है।(लेटेस्ट जरकन ऑउटफिट डिजाइंस)इसे भी पढ़ें :मॉडर्न लुक पाने के लिए ट्राई करें स्लिट कट लहंगे के ये डिजाइंस
मल्टी-लेयर फ्रिल लहंगा
अगर आप फ्रिल में हैवी डिजाइन पहनना चाहती हैं तो ऐसा ऑउटफिट आप चुन सकती हैं। इस तरीके के ऑउटफिट के साथ बालों के लिए ओपन या मेसी बन हेयर स्टाइल को चुनें। इस तरीके का लहंगा आपको करीब 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। HZ Tip : इस तरीके के लहंगे के साथ आप सिंगल शोल्डर या ऑफ शोल्डर ब्लाउज को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आएगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये फ्रिल लहंगे के लेटेस्ट डिजाइन और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए।
Image courtesy : perniaspopupshop, designers lehenga, ogaan, aonesaree
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों