बेटी की शादी के लिए पहनें ऐसे इयररिंग्स के डिजाइंस

इयररिंग्स के आजकल काफी डिजाइन आपको ऑनलाइन ही देखने को मिल जाएंगे।

latest earrings designs for bride mother

सजना और संवरना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है और इसके लिए वे अपने लुक को बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ अपडेट करती हैं। जब बात उनकी खुद की बेटी की करें तो वे अपने लुक को लेकर कुछ ज्यादा ही स्ट्रेस में आ जाती हैं। महिलाएं ऑउटफिट तो खरीद लती हैं, लेकिन कामकाज में लगे रहने के कारण उसकी स्टाइलिंग सही तरह से नहीं कर पाती हैं।

स्टाइलिंग की बात करें तो ज्वेलरी का रोल अहम होता है और ज्यादातर महिलाएं केवल हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी बेटी की शादी के लिए किस तरह के इयररिंग्स पहन सकती हैं और दिख सकती हैं लाजवाब।

पर्ल डिजाइन

pearl design

पर्ल डिजाइन शुरुआत से ही काफी क्लासी नजर आते हैं और इसका चलन कभी भी पुराना नहीं होता है। ऐसे इयररिंग्स आप चिकनकारी वर्क या व्हाइट वर्क वाली साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे (लेटेस्ट ब्रेसलेट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन के लिए आप भी ले सकती हैं छोटी सरदारनी से इंस्पिरेशन

कुंदन वर्क

kundan work

कुंदन वर्क डिजाइन महिलाओं को बेहद पसंद होता है। ऐसे इयररिंग्स आप साड़ी के साथ कैरी जार सकती हैं। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स के साथ बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को ट्राई करें। ऐसे कुंदन इयररिंग्स आपको करीब 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। कुंदन वर्क देखने में काफी रॉयल लुक देता है। (कुंदन के इयररिंग्स डिजाइन)इसे भी पढ़ें :दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

पेस्टल डिजाइन

pastel work

पेस्टल आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है। इस तरीके का डिजाइन आपको करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस तरीके के इयररिंग्स को आप अपनी बेटी की हल्दी या मेहंदी के फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। आप इसे सूट या लहंगे के साथ ट्राई करें और बालों को ओपन हेयर स्टाइल लुक दें ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये अपनी बेटी की शादी के लिए हैवी इयररिंग्स के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : ajnaa, jaypore, ajio

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP