शादी के लिए सेलिब्रिटीज के ये लेटेस्ट लुक्स हैं कमाल, आप भी डालें नजर

अगर आप शादी में जा रहे हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो हम आपके साथ सेलिब्रिटी के लुक्स साझा कर रहे हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।
image

शादी का मौसम आते ही हर किसी की पहली चिंता होती है कि क्या पहनें और कैसा लुक अपनाएं? शादी में ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन सही आउटफिट और एक्सेसरीज चुनना हमेशा आसान नहीं होता। ऐसे में बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज के वेडिंग लुक्स सबसे बेहतरीन इंस्पिरेशन बन सकते हैं।

आजकल सेलिब्रिटीज़ अपनी शादियों और इवेंट्स में ऐसे ट्रेंडी और रॉयल लुक्स अपनाते हैं, जो हर किसी का ध्यान खींच लेते हैं। चाहे बात हो दीपिका पादुकोण के रॉयल कांजीवरम साड़ी लुक की, प्रियंका चोपड़ा के मॉडर्न-ट्रेडिशनल वेडिंग आउटफिट्स की, या करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट के क्लासिक इंडियन स्टाइल की...ये सभी अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लाखों लोगों को इंस्पायर करते हैं।

आलिया की पिंक साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन

हाल ही में, आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी हुई, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर, आलिया भट्ट भी अपने पति रणबीर कपूर के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। आलिया ने बेबी पिंक रंग की सीक्विन साड़ी पहनी थी, जिस पर उन्होंने गोल्डन नेकलेस वियर किया था।

इसे जरूर पढ़ें-Fashion Tips: हर फंक्शन पर खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे ये फ्लोर लेंथ सूट, हर कोई होगा फिदा

आलिया का यह लुक बहुत ही क्लासी है, आप भी इसे री-क्रिएट कर सकते हैं।वैसे आलिया ने साड़ी पर बालों को बांधा हुआ है। अगर आप चाहें तो साड़ी पर जूड़ा स्टाइल कर सकते हैं और डिफरेंट तरह की एक्सेसरीज को भी वियर कर सकते हैं।

करीना का लाल साड़ी लुक है परफेक्ट

इस समारोह में करीना कपूर और सैफ अली खान भी शामिल हुए। करीना ने लाल साड़ी और मांग में सिंदूर के साथ रॉयल लुक अपनाया, जबकि सैफ ने ब्लैक आउटफिट पहना। करीना बहुत ही खूबसूरत नजर आईं, उन्होंने बालों को ओपन रखा हुआ था। यह लुक वेडिंग गेस्ट्स और ब्राइड्समेड्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।

अगर आप भी ब्राइट रेड कलर की साड़ी पहन सकते हैं, जिसमें मेटैलिक बॉर्डर और हल्की एम्ब्रॉयडरी है। आप भी इस लुक को री-क्रिएट कर सकते हैं। बालों को ओपन करने के बजाय आप जूड़ा या कर्ल भी कर सकते हैं।

मिलेगा ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न टच

साड़ी एक एवरग्रीन एथनिक वियर है, लेकिन इसे मॉडर्न टच देकर और भी स्टाइलिश बनाया जा सकता है। आप रश्मिका के साड़ी लुक से टिप्स ले सकती हैं। इसमें उनकी साड़ी हैवी और प्रिंटेड है, लेकिन ब्लाउज बिल्कुल सिंपल है। अगर आप चाहें तो इस लुक को शादी, पूजा या त्योहार के लिए फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज क्रिएट करवा सकती हैं।

वरना यह साड़ी लुक आपके घर की पूजा के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। रश्मिका ने बहुत ही डिसेंट नेकलेस वियर किया है, जिसे ईयररिंग्स भी सिंपल हैं। अगर आपकी साड़ी में भी खूबसूरत वर्क है, तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। नेकलेस के साथ एक्ट्रेस ने हाथों में कंगन भी वियर किए हैं। अगर आप चाहें तो सिंपल साड़ी के मैचिंग की चूड़ियां भी पहन सकती हैं।

सुहाना का लुक देगा क्लासी टच

सुहाना खान का फैशन सेंस हमेशा से ही ग्रेसफुल और एलिगेंट रहा है। हाल ही में आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में उनका लुक फिर से चर्चा में आ गया। सुहाना का यह स्टाइलिश और क्लासी लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है, जो किसी शादी या खास फंक्शन में शालीन और मॉडर्न लुक अपनाना चाहते हैं।

सुहाना ने इस खास मौके पर एक खूबसूरत पेस्टल कलर का साड़ी या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट चुना, जिसमें बेहद फाइन एम्ब्रॉयडरी थी। उनका यह सिंपल लेकिन रॉयल लुक सभी को पसंद आया। इसपर आप भी न्यूड मेकअप और मिनिमम एक्सेसरीज वियर कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Dupatta Designs: सिंपल सूट को बनाना चाहती हैं अट्रैक्टिव, तो ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले दुपट्टे करें स्टाइल

फैशन टिप्स

  • इस वेडिंग सीजन में पेस्टल, रॉयल ब्लू, रेड और गोल्डन शेड्स इन हैं। आप इस कलर के कपड़ों को डिजाइन करवा सकते हैं।
  • आप हाई हील्स पहनकर क्लासी लुक पा सकते हैं, लेकिन अगर कम्फर्ट चाहिए तो वेल्वेट जूतियां या कोल्हापुरी चप्पल ट्राई करें।
  • अगर आपको एक्सेसरीज वियर करने का शौक है, तो आप छोटे इवेंट्स में मिनिमल ज्वेलरी और बड़े फंक्शन में हैवी स्टेटमेंट पीसेस चुनें।
  • आजकल न्यूड और ग्लोइंग मेकअप लुक ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन नाइट वेडिंग के लिए स्मोकी आईज और बोल्ड लिप्स परफेक्ट रहेंगे।

इस तरह आप शादी में अपना लुक क्रिएट कर सकते हैं।अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्समें बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP