Red Saree: सिंपल सी दिखने वाली लाल साड़ी को इन टिप्‍स की मदद से दें पार्टी लुक

सिंपल सी दिखने वाली लाल साड़ी को इन आसान टिप्‍स के साथ पार्टी लुक में बदलें। जानें कैसे सही ब्‍लाउज, ज्‍वेलरी और मेकअप से साड़ी को स्‍टाइलिश और ट्रेंडी बना सकते हैं।
image

वेडिंग सीजन चल रहा है और अक्‍सर ही किसी शादी का न्‍यौता मिल ही जाता है, ऐसे में रोज-रोज नए कपड़े तो खरीदे नहीं जा सकते हैं मगर हम वॉर्डरोब में रखी साडि़यों से तरह-तरह से लुक रीक्रिएट करके बहुत अच्‍छा अंदाज पा सकते हैं। यह भी जरूरी नहीं है कि आप हर बार महंगी, डिजाइनर और हैवी साड़ी को ही कैरी करें। वॉर्डरोब में रखी ओल्‍ड साड़ी को भी आप पार्टी लुक दे सकती हैं।

आज हम आपको सेलिब्रिटीज के कुछ रेड साड़ी लुक दिखाएंगे, जो दिखने में बेहद सिंपल हैं मगर आप इन्‍हें किसी शादी के फंक्‍शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। अगर आपके पास कोई पुरानी रेड साड़ी रखती हैं तो आप उसे कैसे पार्टी लुक दे सकती हैं चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।

फैंसी और हैवी ब्रोच

saree

आजकल डिजाइनर और बोल्‍ड डिजाइन वाला ब्रोच काफी चलन में है और आप इसे साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। ब्रोच का फैशन हालही में अनंत अंबानी की वेडिंग के बाद आया है। आपको बाजार में बहुत सारी डिजाइन में ब्रोच मिल जाएंगे। इस तस्‍वीर में आप देख सकती हैं कि सिंपल साटन फैब्रिक की रेड साड़ी के साथ सुष्मिता सेन ने एक सुंदर सा ब्रोच लगाया हुआ है। इस तरह का ब्रोच आप भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं ।

सिंपल ब्रालेट ब्‍लाउज

bralet blouse

अगर आपको भी अपनी सिंपल रेड साड़ी को ग्‍लैमरस और स्‍टाइलिश बनाना है, तो आप भी एक्‍ट्रेस की तरह वेलवेट फैब्रिक का ब्रालेट ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। वैसे केवल वेलवेट ही नहीं लेदर टेक्‍सचर में भी आपको ब्‍लाउज नजर आ जाएंगे। इस तरह के ब्‍लाजउ में आपको बहुत ही अलग साड़ी लुक मिलेगा। इसके साथ लाइटवेट ज्‍वेलरी पहनकर आप और भी ज्‍यादा अच्‍छा अंदाज पा सकती हैं।

इंडोवेस्‍टर्न साड़ी लुक

जरूरी नहीं है कि आप साड़ी में खुद को टिपिकल ट्रेडिशनल लुक ही दें। अगर आपके पास साड़ी को इंडो-वेस्‍टर्न अंदाज देने का विकल्‍प है तो आप ऐसा भी कर सकती हैं। इसके लिए आप ब्‍लाउज के साथ एक्‍सपेरिमेंट कर सकती हैं। आजकल ब्‍लाउज में ढेरों डिजाइन उपलब्‍ध हैं, जो साड़ी को इंडो-वेस्‍टर्न अंदाज देते हैं। वहीं आप साड़ी के साथ बेल्‍ट भी कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में डिजाइनर और स्‍टाइलिश बेल्‍ट मिल जाएंगी, जिन्‍हें साड़ी के साथ कैरी करके आप भीड़ से अलग लुक पा सकती हैं।

साड़ी के साथ ब्‍लेजर करे क्‍लब

shilpa

अगर आपके पास सिंपल रेड साड़ी है, तो आप उसके साथ स्‍टाइलिश ब्‍लेजर कैरी कर सकती हैं। आजकल पार्टीवियर ब्‍लेजर में आपको सीक्‍वेंस, लेदर और एम्‍ब्रॉयडरी वाले ब्‍लेजर मिल जाते हैं। बेस्‍ट होगा कि आप रेड साड़ी के साथ रेड ब्‍लेजर ही कैरी करें। इससे आपकी ठंड भी बचेगी और नया स्‍टाइल भी मिल जाएगा।

साड़ी ड्रेपिंग का स्‍टाइल बदलें

pallu

अपनी सिंपल साड़ी को ग्‍लैमरस अंदाज देने के लिए आप उसके साथ सही ब्‍लाउज और ज्‍वेलरी का चयन तो करें ही, साथ ही आप उसके पल्‍लू ड्रेपिंग को भी बदल सकती हैं। इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस सरवरी के लुक को देखें। आजकल काउल स्‍टाइल में पल्‍लू ड्रेपिंग को बहुत ज्‍यादा लोकप्रियता मिल रही है। आप भी इस तरह से साड़ी को स्‍टाइल कर सकती हैं। हां, अगर आप इस तरह के साड़ी ड्रेपिंग अंदाज के साथ ब्रालेट या क्रॉप ब्‍लाउज पहनने में असहज महसूस कर रही हैं, तो आप कुर्ती, लॉन्‍ग लेंथ या कॉलर वाला ब्‍लाउज भी कैरी कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Story Source- kriti sanon/ Instagram, Shilpa Shetty/ Instagram, Rashmika Mandanna/ Instagram, kritika kamra/ Instagram, sharvari/ Instagram, sushmita sen/ Instagram

Image Source- kriti sanon/ Instagram, Shilpa Shetty/ Instagram, Rashmika Mandanna/ Instagram, kritika kamra/ Instagram, sharvari/ Instagram, sushmita sen/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP