herzindagi
Fashion Hacks in hindi tips tricks

Year Ender: क्‍या आपकी वॉर्डरोब में भी हैं इस साल ट्रेंड में रहे ये आउटफिट्स?

Fashion Trends in 2022 : साल भर फैशन में टॉप पर रहे ये लुक्‍स। आप जरूर बनाएं उन्हें अपनी वॉर्डरोब का हिस्‍सा। 
Editorial
Updated:- 2022-11-30, 15:38 IST

हर साल की तरह यह साल भी फैशन के लिहाज से बहुत ही रिच रहा। इस वर्ष बहुत सारे नए ट्रेंड्स देखने को मिले, जो हम महिलाओं के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद भी किए गए।

केवल वेस्टर्न फैशन की बात की जाए तो इस वर्ष 80 के दशक के स्टाइल और लुक को नए कलेवर में वापिस लाया गया। हालांकि, पुराने फैशन में भी इतने प्रयोग दिखे कि हम उसे लेटेस्‍ट कह सकते हैं।

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस वर्ष कौन सा ट्रेंड बहुत ज्यादा पसंद किया गया।

इसे जरूर पढ़ें- Year Ender: रफल साड़ी से लेकर ए-लाइन कुर्ती तक, ये थे इस साल के बेस्ट एथनिक लुक्स

styling tips for short height girls

पैंट

हाई वेस्ट पैंट

इस बार पैंट में हाई वेस्‍ट पैंट का चलन खूब देखा गया है। हाई वेस्ट पैंट वैसे तो वर्ष 2021 में ही ट्रेंड में थी मगर इस बार इसमें बहुत सारी वैरायटी देखी गईं। इस वर्ष तरह-तरह के फैब्रिक और पैटर्न में हाई वेस्ट पैंट, डेनिम और प्लाजो पैंट के लुक देखे गए।

वाइड पैंट

वाइड पैंट भी इस बार हम महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय रही। वाइड पैंट ही नहीं बल्कि डेनिम में भी यह पैटर्न देखा गया। इसके साथ बेस्‍ट कॉम्बिनेशन में लोगों ने क्रॉप टॉप और बॉडी कॉटन टॉप कैरी किए और स्‍टाइलिश लुक पाया। अगर आपकी वॉर्डरोब में वाइड पैंट नहीं हैं तो आप इसे तुरंत ही अपनी वार्डरोब में शामिल करें।

स्ट्राइप्ड पैंट

पैंट्स में स्ट्राइप्स पैंट का फैशन भी इस वर्ष खूब देखा गया। खासतौर पर शॉर्ट हाइट वाली लेडीज के लिए यह पैंट काफी अच्‍छा विकल्‍प रहीं। सेलिब्रिटीज को भी पैंट की इस वैरायटी में खूब देखा गया।

ब्‍लेजर

ब्लेजर ड्रेस

ब्लेजर ड्रेस का ट्रेंड नया नहीं है बल्कि सालों से इस तरह के आउटफिट को खूब पसंद किया जा रहा है। मगर इस वर्ष ब्लेजर ड्रेस में ढेरों वैरायटी देखने को मिली। इस वर्ष लॉन्ग और शॉर्ट दोनों लेंथ की ड्रेस में ब्लेजर लुक देखा गया।

ब्लेजर विद मैचिंग बॉटम

को-ऑर्ड स्टाइल में भी ब्लेजर और मैचिंग बॉटम का चलन खूब देखा गया। यह एक बेहद स्टाइलिश फॉर्मल लुक है। आने वाले नए साल में भी ब्लेजर विद मैचिंग बॉटम को ट्रेंड में देखा जाएगा, तो अगर आपकी वॉर्डरोब में अभी तक को-ऑर्ड स्टाइल ब्‍लेजर और मैचिंग बॉटम नहीं है तो आप इसे जरूर खरीद लें।

इसे जरूर पढ़ें- Year Ender-अपने अतरंगी आउटफिट के कारण ये सेलेब्स हुए जमकर ट्रोल

how to style printed skirt with plain shirt

स्‍कर्ट

प्रिंटेड स्कर्ट्स

प्रिंटेड स्‍कर्ट्स भी वर्ष टॉप फैशन ट्रेंड का हिस्सा रहीं। इन्‍हें शर्ट, क्रॉप टॉप और सॉलिड टी-शर्ट के साथ खूब क्‍लब किया गया। प्रिंटेड स्‍कर्ट्स में आपको शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की स्कर्ट मार्केट में मिल जाएंगी।

धोती स्कर्ट

धोती पैंट का ट्रेंड तो काफी पुराना है, मगर धोती स्कर्ट का ट्रेंड इस वर्ष काफी पसंद किया गया। यह स्‍कर्ट पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं और स्टाइलिश भी नजर आती हैं।

ड्रेसेस

रफल ड्रेसेस

रफल साड़ी का फैशन तो काफी समय से चल रहा है, मगर इस बार रफल ड्रेस लुक को भी बहुत पसंद किया गया। खासतौर पर स्लिम बॉडी शेप वाली लेडीज के लिए ड्रेस का यह स्टाइल बहुत अच्‍छा विकल्‍प रहा।

स्लिट ड्रेस

स्लिट ड्रेस का ट्रेंड भी इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ-साथ आम महिलाओं में भी खूब लोकप्रिय रहा। अगर आपको बोल्‍ड लुक चाहिए तो स्लिट ड्रेस आपकी वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।