Dhoti Skirt : दिखना चाहती हैं अर्बन देसी गर्ल तो ट्राई कीजिए धोती स्कर्ट, देखें तस्वीरें

Dhoti Skirt Design : बदलते फैशन में आए दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक ऑउटफिट के डिजाइन देखने को मिलते हैं। 

Dhoti Skirt ideas

(Dhoti Skirt With Top) आजकल मार्केट में रोजाना नई से नई चीजें देखने को मिलती हैं और बात फैशन की हो तो हर रोज नए कलर से लेकर नए डिजाइन मार्केट में धूम मचाते दिखाई दे रहे हैं। इस तरह के ट्रेंडी फैशन को महिलाएं भी पसंद करती दिखाई दे रही हैं। ऐसे ही आजकल मार्केट में धोती स्कर्ट बेहद पसंद की जा रही हैं।

इस तरह की ड्रेस को शुरुआती समय में कुछ खास पसंद नहीं किया गया था, लेकिन अब धोती ड्रेस को ट्रेंडी और स्टाइलिश माना जाने लगा है। साथ ही इस तरह की ड्रेस आपको अर्बन और देसी दोनों ही तरह का लुक देती हैं।

वहीं कई महिलाएं फैशन की जानकारी न होने के कारण इस तरह की ड्रेस को कैरी नहीं कर पाती इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसे लुक जिससे देखकर आप भी इंस्पायर हो जाएंगी और दिखेंगी बेहद स्टाइलिश।

डबल लेयर धोती स्कर्ट (Double Layer Dhoti Skirt)

double layer dhoti skirt

  • इस तरह की धोती स्कर्ट देखने में ऐसिमेट्रिकल स्कर्ट जैसी दिखाई देती हैं।
  • इस तरह की धोती स्कर्ट में मौजूद डबल लेयर आपके लुक को बेहद खूबसूरती से हाइलाइट करती हैं।
  • इस तरह की धोती स्कर्ट के साथ आप चोली ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही आप हेयर स्टाइल के लिए बालों को कर्ल्स भी कर सकती हैं।
  • कोशिश करें कि आई मेकअप को थोड़ा बोल्ड करें
  • लिप्स के लिए न्यूड कलर का रखें।
  • ज्वैलरी के लिए आप पर्ल्स में पतला नेकलेस ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही दुपट्टे को केप की तरह भी आप पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :शरारा सूट में हर बार मिलेगा न्यू लुक, इन 4 तरीकों से करें स्टाइल

स्ट्रैट धोती स्कर्ट

Straight Dhoti Skirt

  • स्ट्रैट स्टाइल धोती स्कर्ट देखने में बेहद सिंपल दिखाई देती हैं।
  • इस तरह की धोती के साथ आप डीप वी-नेक ब्लाउज को पहन सकती हैं।इस तरह की ड्रेस के साथ आप केप ट्राई कर सकती हैं.
  • साथ ही केप की स्लीव्स में आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप इस तरह की ड्रेस के साथ आप ज्वैलरी में डायमंड या पर्ल में कुछ ट्राई करें।
  • लिप्स के लिए आप बोल्ड रेड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • हेयर स्टाइल के लिए आप लूस कर्ल्स ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Latest Blouse Design : इस फेस्टिव सीजन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ट्राई कीजिए ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

फ्लोर टच केप के साथ धोती (Dhoti With Floor Touch Cape)

Dhoti With Floor Touch Cape

  • धोती के साथ फ्लोर टच केप आपके लुक को बेहद यूनिक दिखाता हैं।
  • इस तरह की ड्रेस के साथ आप क्रॉप टॉप ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही ज्वैलरी के लिए डायमंड ज्वैलरी को पहन सकती हैं।
  • हेयर स्टाइल के लिए आप मेसी पोनी टेल को ट्राई करें।
  • साथ ही मेकअप को न्यूड में रखें।
  • ऐसा करने से आपका ओवरऑल लुक बेहद खिलकर दिखाई देगा।

Recommended Video

साथ ही अगर आपको हमारी बताई गई ये ऑउटफिट स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP