मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या एक बेहद पापुलर एक्ट्रेस हैं। इन दिनों श्रद्धा जी टीवी के सुपरहिट सीरियल कुंडली भाग्य में नज़र आ रही हैं। इस सीरियल में उनके किरदार प्रीता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग और प्यारे से चेहरे के अलावा उनका स्टाइल भी महिलाओं को काफी पसंद आता है। वैसे तो प्रीता वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर को बखूबी कैरी करती हैं। उनके स्टाइल में एक ग्रेस और एलीगेंस देखने को मिलता है। इसलिए उनका स्टाइल बेहद खास है। अगर आपकी जल्दी शादी होने वाली है और आप अपने लिए एक डिफरेंट स्टाइल लहंगा ढूंढ रही हैं तो ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। दरअसल, श्रद्धा एक बार नहीं, बल्कि कई बार लहंगा स्टाइल में नजर आ चुकी हैं और हर बार उनका स्टाइल काफी डिफरेंट होता है और यही कारण है कि उनके लहंगे के लुक्स को आप अपनी शादी के अलग-अलग अवसर में बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं-
पिंक लहंगा स्टाइल

इस लुक में श्रद्धा आर्या ने पिंक कलर का लहंगा पहना है। यह लहंगा rashmi3381 ब्रांड का वेडिंग कलेक्शन है। इस लहंगे के साथ श्रद्धा ने मैचिंग चुनरी कैरी की है। वहीं एसेसरीज में श्रद्धा ने सिल्वर कलर का चोकर पहना है। adan_creation_ ब्रांड की यह एसेसरीज श्रद्धा के लुक को कॉम्पलीमेंट कर रही है। मेकअप को श्रद्धा ने बेहद सटल रखा है और एक व्हाइट कलर की छोटी स्टोन बिन्दी भी लगाई है। हेयर्स में श्रद्धा ने बन लुक कैरी किया है। अगर आप मेहंदी सेरेमनी में लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो श्रद्धा का यह लहंगा काफी अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Wedding Reception की पार्टी में अनीता हसनंदानी के ये 5 स्टाइलिश लुक्स लगेंगे खूबसूरत
पिंक लहंगा लुक

इस लुक में भी श्रद्धा ने पिंक लहंगा कैरी किया है, लेकिन उनका स्टाइल काफी अलग है। श्रद्धा ने annus_creation ब्रांड के लहंगे को कैरी किया है, जो सगाई या रोका सेरेमनी के लिए एकदम परफेक्ट है। श्रद्धा ने इस पिंक लहंगे के साथ नेट चुनरी टीमअप की है, जिसमें ऑरेंज कलर के टैसल्स को शामिल किया है, जो चुनरी के लुक्स को काफी खास बना रहा है। इसके साथ श्रद्धा ने rejuvenatejewels की एसेसरीज को टीमअप की है। श्रद्धा का ज्वैलरी कलेक्शन उनके लुक्स को काफी क्लासी बना रहा है। ग्रीन कलर का नेकपीस और हाथफूल देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं मेकअप को श्रद्धा ने हमेशा की तरह लाइट रखा है और हेयर्स को ओपन स्ट्रेट लुक दिया है।
रेड एंड व्हाइट लहंगा
श्रद्धा का यह लहंगा लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग है। आप इसे नाइट संगीत पार्टी से लेकर सगाई सेरेमनी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लहंगे में श्रद्धा बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। रेड कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ श्रद्धा ने व्हाइट कलर के लहंगे को टीमअप किया है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट है। इसके अलावा लहंगे के बॉटम पर गोल्डन बार्डर को पैच किया गया है। इस लहंगे के साथ श्रद्धा ने रेड कलर की शीयर चुनरी को टीमअप किया है। एसेसरीज में श्रद्धा ने हैवी गोल्डन कलर चोकर को कैरी किया है, जो उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर में श्रद्धा बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Style Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय की इन कैजुअल और एथनिक ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
गोल्डन कलर लहंगा
अगर आप अपनी वेडिंग में रेड कलर से हटकर कुछ और पहनने का मन बना रही हैं, तो ऐसे में आप श्रद्धा की तरह गोल्डन कलर लहंगे को कैरी कर सकती हैं। यह देखने में आपको एक बेहद ही ब्यूटीफुल और एलीगेंट लुक देगा। श्रद्धा ने taandonreynu ब्रांड के लहंगे को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। गोल्डन फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ श्रद्धा ने फिश कट लहंगा टीमअप किया है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की चुनरी को कैरी किया है। वहीं एसेसरीज में श्रद्धा ने हैवी चोकर, ईयररिंग्स और मांगटीका पहना है, जो देखने में काफी ब्यूटीफुल लग रहा है। लाइट मेकअप और बन स्टाइल से श्रद्धा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
आपको श्रद्धा का कौन सा लहंगा स्टाइल सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों