वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई करें कुंदन ज्वेलरी के ये लेटेस्ट डिजाइंस

अपने फेस स्टोन और शेप के हिसाब से ही हमेशा आपको ज्वेलरी खरीदनी चाहिए।

kundan necklace with earrings for wedding function in hindi

स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना कौन नहीं चाहता है। शादी का सीजन शुरू हो चुका है। हम और आप अपने लुक्स को तरह -तरह से कस्टमाइज करते हैं। ऑउटफिट के बाद बारी आती है मैचिंग ज्वेलरी को चुनने की। इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। वहीं कई बार हम और आप मैचिंग ज्वेलरी खरीदते समय कंफ्यूज भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे कुंदन के ज्वेलरी डिजाइंस जो आपके हर ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच करेंगे।

मल्टी-लेयर चैन के साथ

multi layer chain

बता दें कि मल्टी-लेयर वाली पर्ल चैन के साथ मैचिंग इयररिंग्स आप सूट से लेकर साड़ी तक के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आप पेस्टल कलर को ही चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपके हर ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच जो जाएगी। इस तरीके का मिलता-जुलता ज्वेलरी सेट आपको करीब 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

मोती के साथ

pearl kundan set

आजकल काफी तरह की ज्वेलरी मार्केट में आपको नजर आ जाएगी। इसमें से आजकल इस तरीके के मोती के साथ कुंदन वर्क को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि ऐसा मिलता-जुलता ज्वेलरी सेट आपको करीब 500 रुपये तक में मिल जाएगा। इसे आप किसी भी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।(लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)

लॉन्ग-चेन के साथ

long chain kundan set

इस तरह का ज्वेलरी सेट ज्यादातर साड़ी के साथ खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इसमें आपको पर्ल्स से लेकर अनकट ज्वेलरी या पोलकी स्टाइल में भी काफी वैरायटी मिल जाएगी। इससे मिलता-जुलता हार आपको करीब 2000 रुपये तक में मिल जाएगा। (इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

व्हाइट कुंदन स्टोन ज्वेलरी सेट

white kundan stone set

इस तरह का ज्वेलरी सेट आपको करीब 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि ऐसा सेट हर तरह के ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है। साथ ही इसमें आपको कई तरह के डिजाइन भी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

इसी के साथ अगर आपको कुंदन ज्वेलरी के ये डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को लाइक करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक पहुंचाए और ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Jaypore,ajio

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP