कोंकणा सेन के लाजवाब साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन

बोल्ड प्रिंट्स से लेकर सुंदर ईथरल रंगों तक, आइए एक नजर डालें कोंकणा सेन शर्मा के शानदार साड़ी लुक्स पर, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

konkona sen sharma saree look

बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और वर्सेटाइल अभिनेत्रियों में शुमार कोंकणा सेन शर्मा का स्टाइल भी एकदम उनकी तरह जुदा-जुदा है। वह हमेशा से चुनौतिपूर्ण मुद्दों पर फिल्को अपनी फिल्में और किरदारों के जरिए लोगों के आगे रखती आई हैं। अपने किरदारों की तरह ही वह अपने स्टाइल में भी एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती हैं।

अगर बात करें उनके फैशन सेंस की, तो वह उनकी तरह ही कमाल है। वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन वियर में उनका जवाब नहीं। खासतौर से, अगर आप उनकी साड़ियों के कलेक्शन को देखेंगे, तो पाएंगे कि वह अपने किरदारों की तरह एकदम अलग और हटके साड़ियां भी चुनती हैं।

अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है और उसके साथ एक्सपेरिमेंट करने में भी गुरेज नहीं है, तो आप कोंकणा सेन के पर्सनल स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम उनके कुछ स्टनिंग लुक्स लेकर आए हैं, जो आपको भी इंस्पायर करेंगे।

कलमकारी साड़ी

konkona in kalamkari saree

कोंकणा ने यह जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इसमें उन्होंने कलमकारी साड़ी एक फोटोशूट के दौरान पहनी है। इस साड़ी में ऑल ओवर आप कलमकारी देख सकते हैं और साथ में ब्लू रंग के कुछ शेड्स भी हैं। बटन-शर्ट के साथ उन्होंने इसे पेयर-अप किया है और एक्सेसरीज में उन्होंने एक चंकी ट्राइबल नेकलेस और सिल्वर बैंगल्स पहनें हैं। आप चाहें, तो इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं या फिर अपनी पुरानी साड़ी को इस तरह की किसी शर्ट के साथ पहनकर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कोंकणा सेन की तरह लूज बन और उसमें व्हाइट फ्लावर अच्छा विकल्प हो सकते हैं। बोल्ड मेकअप के साथ आप भी लाइट मिनिमल मेकअप लगाएं और बाकी काम आपकी साड़ी को करने दें।

सिल्क साड़ी

konkona in green silk saree

कोंकणा को साड़ियों से कितना लगाव है, ये हम सभी जानते हैं। इसके साथ वह अपनी चॉइस को लेकर भी हमेशा बोल्ड रही हैं। कोंकणा ने कुछ समय पहले एक तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की थी। इस तस्वीर में उन्होंने सुंदर से ब्लू और ग्रीन रंग में पीकॉक मोटिफ की सिल्क की साड़ी पहनी है और इसे अपने शरीर पर स्टाइलिश तरीके से लपेटा हुआ है। इस साड़ी के साथ उन्होंने ब्लाउज नहीं पहना था, ये उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था। आप ऐसी किसी साड़ी के साथ ब्रालेट का ऑप्शन चुन सकती हैं। इसके अलावा थ्री-फोर्थ ब्लाउज भी ट्रेंडी लगेगा। इसके साथ विंटेज गोल्ड ईयरिंग या ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी ट्राई कर सकती हैं और एकदम कम मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंपलीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :'नागिन' फेम सुरभि चंदना का फैशन सेंस है लाजवाब, आप भी लें टिप्स

रानी पिंक साड़ी

konkona sen sharma in rani pink saree

अपनी वेब सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 के लॉन्च पर कोंकणा ने सुंदर चंदेरी सिल्क की साड़ी को चुना था। कोंकणा ने साड़ी को उसी रंग के कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया। उन्होंने अपने लुक को गोल्ड झुमकों (लहंगे के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन के ईयरिंग पहनकर दिखें और भी स्टाइलिश) से एक्सेसराइज किया और अपने बालों को लो पोनीटेल में बांध लिया। अपने मेकअप के लिए, उन्होंने कोहल-लाइन वाली आंखों और गहरे गुलाबी रंग की लिपस्टिक को चुना। आप भी इस तरह से अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। घर के किसी फंक्शन में यह सिंपल और एलिगेंट साड़ी और लुक आपको दूसरों से अलग दिखाएगा।

इसे भी पढ़ें :लंच डेट पर जाना हो या डिनर पार्टी पर एक्ट्रेस निया शर्मा से लें थोड़ा फैशन इंस्पिरेशन

ड्रीमी व्हाइट साड़ी

कोंकणा ने वेब सीरीज के वर्चुअल प्रमोशन के लिए एक सफेद लिनन साड़ी चुनी, जिसमें वह एलिगेंट लग रही थीं। साड़ी पर खूबसूरत फ्लोरल मोटिफ्स छपे हुए हैं और कोंकणा ने साड़ी को प्लेन व्हाइट ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। उन्होंने आउटफिट को एक मोती के हार और झुमके के साथ एक्सेसराइज किया। अगर आपकी प्लेन व्हाइट साड़ी है, तो उसे किसी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ आप पेयर कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ जाएं और बालों को लो बन, साइड ब्रेड या कोंकणा की तरह खुला रख सकती हैं।

कोंकणा सेन के ये साड़ी लुक्स आपको कैसे लगे, हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट कर बताएं। आप इनमें से किस साड़ी को और उनके किस लुक को कैरी करना चाहेंगी ये भी बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़े ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : instagram@konkona

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP